Niti Ayog on Covid Third Wave: कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर तमाम तरह की चेतावनी जारी की गई है और अलग-अलग तरह के क्याक्स लगाए जा रहे हैं। इसी को लेकर नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वीके पॉल ने कहा है कि किसी भी लहर को लेकर तारीख और महीने तय करना उचित नहीं है।
नई दिल्ली. कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर तमाम तरह की चेतावनी जारी की गई है और अलग-अलग तरह के क्याक्स लगाए जा रहे हैं। इसी को लेकर नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वीके पॉल ने कहा है कि किसी भी लहर को लेकर तारीख और महीने तय करना उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के वैक्सीन प्रभावकारिता पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं के वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं मिले हैं। पॉल ने कहा कि भारत सरकार जल्द से जल्द फाइजर और मॉडर्ना के कोरोना टीका को मंजूरी देने के तरीकों पर चर्चा कर रही है।
बढ़े ब्लैक फंगस के मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा किभारत में अब तक ब्लैक फंगस के 40,845 मामले सामने आए हैं और वहीं इसके संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 3,129 है।