नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक होगी. इस मीटिंग में शामिल होने के लिए देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों को बुलाया गया है. वहीं, विपक्ष शासित 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मीटिंग से किनारा कर लिया है, वे […]
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक होगी. इस मीटिंग में शामिल होने के लिए देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों को बुलाया गया है. वहीं, विपक्ष शासित 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मीटिंग से किनारा कर लिया है, वे बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. बता दें कि इन मुख्यमंत्रियों का फैसला ऐसे वक्त में आया है जब 21 विपक्षी पार्टियों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर दिया है.
नीति आयोग की बैठक में जो मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगे, उनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेलंगाना के सीएम केसीआर और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का नाम शामिल हैं.
नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक आज दिल्ली के प्रगति मैदान में होगी. इस बैठक का मुख्य विषय विकसित भारत @2047: टीम इंडिया की भूमिका है. इस मीटिंग में एमएसएमई, बुनियादी ढांचा, निवेश, स्वास्थ्य एवं पोषण, महिला सशक्तीकरण, कौशल विकास और गति शक्ति समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी.