नीति आयोग की बैठक हुई खत्म, जानें किन राज्यों ने किया किनारा

नई दिल्ली: नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की आठवीं बैठक देश के तेजी से विकास के लिए दिल्ली में आयोजित की गई थी। उनकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस बैठक में, “विकसित भारत” पर चर्चा की गई। हालांकि, यह बैठक भी राजनीतिक मुद्द्दा बन गई। जहां आठ राज्यों के सीएम ने आने से […]

Advertisement
नीति आयोग की बैठक हुई खत्म, जानें किन राज्यों ने किया किनारा

Amisha Singh

  • May 27, 2023 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की आठवीं बैठक देश के तेजी से विकास के लिए दिल्ली में आयोजित की गई थी। उनकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस बैठक में, “विकसित भारत” पर चर्चा की गई। हालांकि, यह बैठक भी राजनीतिक मुद्द्दा बन गई। जहां आठ राज्यों के सीएम ने आने से इनकार कर दिया। भाजपा ने इस निर्णय को एक विरोधी और गैर -जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि सीएम बैठक से किनारा करके अपनी अलग -अलग राज्यों की आवाज को दबा रहा है।

 

➨ इन मुद्दों पर हुई चर्चा

गौरतलब है, नीति आयोग की यह 8वीं बैठक आज प्रगति मैदान में हुई। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता हुई इस बैठक का अहम चर्चा का विषय विकसित भारत था। बैठक से पहले, आयोग ने बयान दिया था जिसमें कहा गया था कि महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य एवं पोषण, एमएसएमई, कौशल विकास, बुनियादी ढांचा और निवेश और गति-शक्ति जैसे तमाम विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान कुल आठ राज्यों के CM ने इस बैठक का हस्सा बनने से किनारा कर लिया।

 

➨ कौन-कौन इस बैठक में नहीं हुए शामिल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
पंजाब के भगवंत मान
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी
बिहार के नीतीश कुमार
तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव
राजस्थान के अशोक गहलोत
केरल के पिनाराई विजयन
तमिलनाडु के एमके स्टालिन

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Advertisement