नई दिल्ली: इंटरनेशनल वुमन्स डे पर नीति आयोग ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए वुमन इंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम (WEP) लांच किया. नीति आयोग की इस पहल का उद्देश्य भारत भर में महिलाओं के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है ताकि वे अपने उद्यमशीलता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकें.
वुमन इंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य महिला उद्यमियों की संख्या बढ़ाना है जो नये भारत का निर्माण करेंगी और उसे सशक्त बनायेंगी. जिसकी वजह से महिलाओं को उद्योग के क्षेत्र में अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने, नवाचारी पहलों को बढ़ावा देने और लंबे समय के लिए रणनीति बनाने के अवसर प्राप्त करने में सहायता मिलेगी. वहीं वुमन इंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम की अध्यक्ष प्रमुख अन्ना रॉय ने कहा कि मंच ने महिलाओं के उद्यमियों की संख्या में काफी वृद्धि करने की इच्छा जताई है जो गतिशील नए भारत का निर्माण और सशक्त बनाएगा.
वुमन इंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम महिलाओं के लिए जीवंत उद्यमिता पारिस्थितिकी उपलब्ध करायेगा. इसके तहत लिंगभेद का सामना नहीं करना पड़ेगा. वुमन इंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम के माध्यम से महिला उद्यमियों को विभिन्न संगठनों के साथ सहभागिता बनाने का मौका मिलेगा. इतना ही नहीं इसके तहत विभिन्न सरकारी तथा गैर-सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और सेवाओं के बारे में जानकारी भी महिलाओं को दी जायेगी. महिलाओं को उचित उद्योग प्रदान करने के लिए उचित चैनलों के माध्यम से बाधाओं की पहचान कर उन्हें दूर किया जायेगा. इसके साथ ही महिला उद्यमियों का केंद्रीकृत पोर्टल बनाकर राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार किया जायेगा.
अन्ना रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि डब्ल्यूईपी ने DICE के साथ भागीदारी की है, जो अपने त्वरक, डिजिटल लीडरशिप इंस्टीट्यूट के माध्यम से 10 करोड़ रुपये का एक निधि प्रदान करेगा, जो 1,000 महिलाओं को मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान करेगा और मान देशी फाउंडेशन, जो महिलाओं के उद्यमियों को एक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने की इजाजत देगी. डिजिटल साक्षरता में सलाह वेप भी उन महिलाओं को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में ब्रेक लिया है.
महिला दिवस पर दिल्ली, मुंबई और यूपी पुलिस ने दिए ‘खूबसूरत’ पर ‘ताकतवर’ संदेश
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…