नई दिल्ली. बेरोजगारी दर के मामले पर मची सियासी हलचल के बीच नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने बड़ा बयान दिया है. राजीव कुमार ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में दो-टूक कहा कि सरकार की ओर से नौकरियों पर कोई डाटा रिलीज नहीं किया गया है. राजीव कुमार ने आगे बताया कि बेरोजगारी पर डाटा तैयार करने का काम अभी किया जा रहा है. जब यह काम पूरा हो जाएगा तब सरकार बेरोजगारी के मसले पर डाटा रिलीज करेगी.
राजीव कुमार ने आगे बताया, ‘अब डेटा संग्रह की प्रक्रिया बहुत बदल चुकी है. नए सर्वेक्षण में हम कंप्यूटर आधारित पर्सनल इंटरव्यू का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में दोनों डेटा सेट्स की तुलना करना उचित नहीं होगा. इस डेटा का सत्यापन नहीं हुआ है, लिहाजा इसे अंतिम रिपोर्ट के रूप में इस्तेमाल करना ठीक नहीं होगा.’
बता दें कि अंग्रेजी अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड में एनएसएसओ की एक रिपोर्ट के जरिए यह खुलासा किया गया था कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी दर काफी बढ़ी है. रिपोर्ट के अनुसार इस समय भारत में बरोजगारी दर 6.1 है. जो कि 1972 की बेरोजगारी दर 6.0 को पार कर चुकी है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर है.
रिपोर्ट के अनुसार बेरोजगारी दर पिछले 45 साल के इतिहास को पीछे छोड़ चुका है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि यह सर्वे नोटबंदी के बाद किया गया था. इस खुलासे के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि हमें हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया गया था. लेकिन पिछले साढ़े चार साल में देश बेरोजगारी कहां पहुंच चुकी है.
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में…
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…