मुंबई: टीवी इंडस्ट्री के लिए एक दुखभरी खबर सामने आ रही है. पॉपुलर टेलीविजन एक्टर नितेश पांडे का 51वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. नितेश पांडे मशहूर टीवी शो अनुपमा सीरियल में धीरज कपूर का किरदार निभा रहे थे. एक्टर की मौत कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई है.
दरअसल आज बुधवार की सुबह टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए दुख भरी रही है. जहां ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत से सभी काफी शॉक में हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस दुखभरी खबर के कुछ ही घंटों बाद मशहूर टेलीविजन एक्टर नितेश पांडे के निधन की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. अभिनेता की कार्डियक अरेस्ट के बाद 51 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. दरअसल नितेश पांडे मशहूर शो ‘अनुपमा’ में धीरज कपूर का किरदार निभा रहे थे. जानकारी के अनुसार नितेश पांडे को कल मंगलवार (23 मई) रात 2 बजे नासिक के नज़दीक इगतपुरी में कार्डियक अरेस्ट आया था वे यहां शूटिंग के लिए आए थे. वहीं कार्डियक अरेस्ट के तुरंत बाद ही नितेश पांडे की मौत हो गई थी.
पुलिस की स्टेटमेंट के अनुसार कल मंगलवार (23 मई) सुबह से लेखक-एक्टर नितेश पांडे इगतपुरी के होटल ड्यू ड्रॉप में ठहरे हुए थे. फिर शाम को अभिनेता ने खाने का ऑर्डर दिया था. वहीं जब ऑर्डर डिलीवर करने के लिए उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो नितेश पांडे ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद स्टाफ के एक सदस्य ने मास्टर चाबी की सहायता से दरवाजा खोला और देखा कि अंदर नितेश पांडे बेहोशी की हालत में गिरे हुए थे.
पुलिस ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा कि नितेश पांडे को होटल प्रबंध ने आधी रात 2 बजे इगतपुरी के ग्रामीण अस्पताल में दाखिल कराया था. जानकारी के मुताबिक अस्पताल के डॉक्टरों ने वहां नितेश को दाखिल करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इगतपुरी पुलिस इस मामले की आगे की तफ्तीश करने में जुटी हुई है. वहीं अब पुलिस को अभिनेता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इतना ही नहीं पुलिस होटल के स्टाफ और करीबियों से भी पूछताछ कर करने में जुटी हुई है.
नए संसद भवन का बहिष्कार करेंगी 19 विपक्षी पार्टियां, जारी किया संयुक्त बयान
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…