नई दिल्ली: कांग्रेस ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के उस बयान को झूठ करार दिया है, जिसमें उन्होंने लोकसभा में आज यानी मंगलवार को कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के विवाह में शामिल हुई थीं. कांग्रेस ने निशिकांत दुबे के इस बयान को सरासर झूठ बताया और स्पष्ट किया कि अंबानी के बेटे के विवाह के दिन प्रियंका गांधी देश में ही नहीं थीं. बीजेपी सांसद ने सदन में झूठ बोला है और इस झूठ के लिए सार्वजनिक रूप से उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
वहीं निशिकांत दुबे ने सदन में बोलते हुए कांग्रेस पर पीएम मोदी एवं देश के खिलाफ माहौल बनाने के प्रयास करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा. लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि कांग्रेस के समय धनशोधन विरोधी कानून (पीएमएलए) तथा आयकर से जुड़े कानूनों को सख्त किया गया था, जिन्हें मोदी सरकार में ईमानदारी से लागू किया जा रहा है.
वहीं निशिकांत दुबे के बयान पर कांग्रेस ने गहरी आपत्ति जताई है. कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि निशिकांत दुबे सरासर झूठ बोल रहे हैं. वे प्रियंका गांधी का नाम लेकर उनके खिलाफ भ्रामक बाते कर रहे हैं. अंबानी के बेटे के विवाह के दिन प्रियंका गांधी देश में ही नहीं थीं.
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने निशिकांत दुबे के बयान को लकर एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि आज भाजपा के एक निर्लज्ज सांसद (निशिकांत दुबे) ने संसद में सरे आम झूठ बोला. संसद में निशिकांत दुबे ने कहा कि श्रीमती प्रियंका गांधी ने अंबानी परिवार के विवाह समारोह में हिस्सा लिया. यह सरासर झूठ है. निशिकांत को सार्वजनिक माफ़ी मांगनी चाहिए, नहीं तो अपना नाम निशिकांत दुबे से बदलकर निशिकांत झूठे कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ेः-
जिन्ना की एक गलती और टूट गया पाकिस्तान, जानें बांग्लादेश बनने की पूरी कहानी
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…