नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों झारखंड में है। राहुल गांधी ने शनिवार को देवघर स्थित प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन किया और पूजा की। मणिपुर से 14 जनवरी को शुरू हुई ये यात्रा ने शुक्रवार दोपहर को पश्चिम बंगाल से पाकुड़ जिले के रास्ते राज्य में […]
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों झारखंड में है। राहुल गांधी ने शनिवार को देवघर स्थित प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन किया और पूजा की। मणिपुर से 14 जनवरी को शुरू हुई ये यात्रा ने शुक्रवार दोपहर को पश्चिम बंगाल से पाकुड़ जिले के रास्ते राज्य में प्रवेश की थी। वहीं अब मंदिर के अंदर से राहुल का पूजा करते हुए एक वीडियो सामने आया है। जिस वीडियो को BJP सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है और उनकी(Nishikant Dubey) पूजा पद्धति पर सवाल उठाया है।
जानकारी दे दें कि राहुल गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर राहुल को ट्रोल भी कर रहे हैं। दरअसल इस वीडियो में राहुल बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की पूजा करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो शिवलिंग पर पूजा की साम्रागी को अर्पित करने बजाया फेंकते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि BJP सांसद निशिकांत दुबे ने वीडियो शेयर(Nishikant Dubey) करते हुए लिखा कि यह पूजा है या पूजा की सामग्री फेंकी जा रही है। इस दौरान बाबा बैद्यनाथ जी का ऐसा अपमान एक गैर हिंदू ही कर सकता है। क्योंकि इस वीडियो को देखकर यह लगता है कि राहुल गांधी जी को पूजा, संस्कृति व आस्था से कोई मतलब नहीं है और बाबा का शिवलिंग मात्र एक चौकी या प्लेटफ़ॉर्म है। उन्होंने आगे कहा कि आस्था पर ऐसी चोट असहनीय व अकल्पनीय है।
यह पूजा है या पूजा की सामग्री फेंकी जा रही है ।बाबा बैद्यनाथ जी का ऐसा अपमान एक ग़ैर हिंदू ही कर सकता है । इस वीडियो को देखकर यह लगता है कि राहुल गांधी जी को पूजा पद्धति,संस्कृति व आस्था से कोई मतलब नहीं है,बाबा का शिवलिंग मात्र एक चौकी या प्लेटफ़ॉर्म है। आस्था पर ऐसी चोट असहनीय… pic.twitter.com/NahLidZCS2
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) February 3, 2024
देवघर में राहुल गांधी जब बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में दर्शन के लिए आए तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं कुछ लोग लगातार मोदी- मोदी तथा जय श्रीराम के नारे लगाते रहे। बता दें कि इसके बाद राहुल गांधी जिले में एक रोड शो और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा धनबाद के लिए रवाना होगी, जहां यात्रा में शामिल कांग्रेस नेता और समर्थन रात में रुकेंगे।
ये भी पढ़ें: