Nirmohi Akhada on VHP Narendra Modi Government: अयोध्या राम मंदिर मामले के पक्षकार निर्मोही अखाड़े और रामलला ने नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में की गई अविवादित जमीन की मांग का विरोध किया है. निर्मोही अखाड़े ने आरोप लगाया है कि राम मंदिर आंदोलन में जमा पैसों का वीएचपी ने घोटाला किया. साथ ही निर्मोही अखाड़े की आशंका है कि अगर मंदिर बनने की नौबत आती है तो सरकार वीएचपी को निर्माण का जिम्मा सौंप सकती है.
अयोध्या. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने अयोध्या की विवादित जमीन के आसपास अविवादित जमीन की मांग करते हुए याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की. ऐसे में केंद्र सरकार की इस अर्जी का निर्मोही अखाड़ा और रामलला ने विरोध किया है. निर्मोही अखाड़े ने सरकार से उसकी इस मांग की मंशा पूछते हुए कोर्ट जाने की धमकी दी है. इसके साथ ही आशंका है कि अगर मंदिर बनने की नौबत आती है तो केंद्र की भाजपा सरकार विश्व हिंदू परिषद को मंदिर निर्माण का जिम्मा सौंप सकती है.