• होम
  • देश-प्रदेश
  • बजट से पहले ही छा गई निर्मला सीतारमण, मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी में पहुंची सदन, डिजाइनर का नाम चौंका देगा

बजट से पहले ही छा गई निर्मला सीतारमण, मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी में पहुंची सदन, डिजाइनर का नाम चौंका देगा

निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी को लगातार 8वीं बार बजट पेश करने जा रही है। बजट पेश करने से पहले जब वो अपने घर से निकली तो सबकी नजरें उनकी साड़ी पर टिक गई। दरअसल वित्त मंत्री ने जो ख़ास साड़ी पहनी थी उसपर मधुबनी आर्ट था।

Nirmala Sitharaman
  • February 1, 2025 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी को लगातार 8वीं बार बजट पेश करने जा रही है। बजट पेश करने से पहले जब वो अपने घर से निकली तो सबकी नजरें उनकी साड़ी पर टिक गई। दरअसल वित्त मंत्री ने जो ख़ास साड़ी पहनी थी उसपर मधुबनी आर्ट था। बजट के मौके पर मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर उन्होंने इस कला और बिहार के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया है। साथ ही इस कला को प्रमोट किया है।

किसने बनाई साड़ी

आपको बता दें कि इस साड़ी को बिहार की एक चर्चित शख्सियत ने बनाया है। मधुबनी साड़ी दुलारी देवी ने बनाया है, जो कि एक आर्टिस्ट हैं। उन्होंने राष्ट्रपति द्वारा पद्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

राष्ट्रपति ने खिलाया दही-चीनी

सीतारमण की साड़ी ऑफ व्हाइट कलर की है। जिस पर सुन्दर सा बॉर्डर है। इसके साथ उन्होंने शॉल और लाल ब्लाउज पहन रखा है। बजट पेश करने से पहले वो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचीं। महामहिम ने उन्हें दही-चीनी खिलाकर बजट पेश करने भेजा।

मधुबनी में किया था गिफ्ट

बता दें कि 2021 पद्म श्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी। मिथिला आर्ट इंस्टीट्यूट में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए वित्त मंत्री मधुबनी गई हुईं थी। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई। दुलारी ने उन्हें साड़ी भेंट की तो वित्त मंत्री ने इसे बजट के दिन पहना है। बजट के दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लुक का सबको इंतजार रहता है।

 

 

‘कल्लू जेल जाएगा, कालिया बाहर आएगा’, 10वीं के छात्र ने ब्लैकमेल कर 11वीं की छात्रा से किया दुष्कर्म, बोला- मुंह दिखाने लायक…