नई दिल्ली। संसद में बजट का सत्र शुरू हो चुका है। वित्तमंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण का यह पांचवां बजट है, साथ ही 2024 के आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होने के कारण इस बजट की अहमियत काफी ज्यादा है। इस दौरान वित्त मंत्री ने बजट को पेश करते […]
नई दिल्ली। संसद में बजट का सत्र शुरू हो चुका है। वित्तमंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण का यह पांचवां बजट है, साथ ही 2024 के आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होने के कारण इस बजट की अहमियत काफी ज्यादा है। इस दौरान वित्त मंत्री ने बजट को पेश करते हुए कहा कि अमृतकाल के दौर में यह देश का पहला बजट है। बजट से पहले संसद में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बजट को औपचारिक मंजूरी मिल गई। अब इसके बाद 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण पढ़ेंगी। बता दें कि बजट की प्रतियां संसद भवन पहुंच गई हैं।
इस दौरान निर्मला सीतारमण ने बजट में कहा कि, अमृत काल के दौर में ये देश का पहला बजट है, इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिया गया है। कोरोना काल में भी 18 महीनें तक 80 करोड़ लोगों को अनाज की आपूर्ति की गई है, इसके अलावा मुफ्त राशन के लिए सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए का बजट रखा है।
इसके अलावा वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपए केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है।