Nirmala Sitharaman On Rafale Deal Report: राफेल विवाद को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार देर शाम न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया और कई महत्वपूर्ण बातें कहीं. उन्होंने राफेल पर द हिंदू की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि डिफेंस सेक्रेट्री का लेटर छापकर अखबार ने अपना दायित्व पूरा नहीं किया. रक्षा मंत्री ने कहा कि द हिंदू ने आधा सच छापा.
नई दिल्ली: राफेल विवाद को लेकर दिनभर चले आरोप-प्रत्यारोपों के बीच देर शाम रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने राफेल पर द हिंदू की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि डिफेंस सेक्रेट्री का लेटर छापकर अखबार ने अपना दायित्व पूरा नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि क्या ये एक पत्रकार की जिम्मेदारी नहीं है कि खबर छापने से पहले उसके सभी पहलूओें की खोज करे या कम से कम यही कहे कि हमने मंत्रालय से इस मामले में जवाब लेने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया, इसलिए वो इतनी ही खबर छाप रहे हैं. उन्होंने कहा कि द हिंदू ने आधा सच छापा. इंटरव्यू के दौरान रक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और मामले में जानबूझकर विवाद फैलाने का आरोप लगाया है.
#WATCH live from Delhi: Defence Minister Nirmala Sitharaman's interview to ANI #RafaleDeal #DMtoANI https://t.co/wriJa0PeeM
— ANI (@ANI) February 8, 2019