Nirmala Sitharaman on HAL: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के बयान पर चल रहे विवाद पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा सदन में सारे ऑर्डर की स्थिति साफ करने की कोशिश करते हुए कहा कि कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच विवादों का दौर एक बार फिर से गर्मा गया है. ऐसे में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)के बयान पर चल रहे विवाद पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया मोड़ ला दिया है. बता दे कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा है कि 4 जनवरी को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बारे में मेरी तरफ से दिए गए बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है. बतौर निर्मला सीतारमण कि साल 2014 से और मौजूदा समय तक रक्षा मंत्रालय और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच 26,570 करोड़ रूपये के ऑर्डर मंजूर किए गए हैं. वहीं 73 हजार करोड़ के खरीद के आदेश पाइपलाइन में हैं. इसके अलावा इन ऑर्डर में 83 तेजस लड़ाकू विमान जिनकी कीमत 50 हजार करोड़ है. वहीं 15 हल्के हेलीकाप्टर के साथ 200 कमोव हेलीकाप्टर जिनकी कीमत 20 हजार करोड़ है. इसके साथ ही 19 डोर्नियर विमान और एरो इंजन शामिल हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बयान के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निर्मला सीतारमण पर आरोप लगाया कि एचएएल को एक लाख करोड़ रूपये का ऑर्डर देने का झूठ बोला है. साथ ही कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के मुताबिक कुछ भी नहीं मिला है. वहीं दूसरी ओर रविवार को एचएएल ले पलटवार करते हुए कहा कि हाल के समय की जरूरत के हिसाब से हमने 962 करोड़ रूपये का ओवरड्राफ्ट लिया था. इसके अलावा ऑर्डर के अंतिम चरण में अभी 83 हल्के लड़ाकू विमान और 15 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर शामिल हैं. बता दे कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा सदन में सारे ऑर्डर की स्थिति साफ करने की कोशिश की.
नरेंद्र मोदी सरकार पर फिर बरसी कांग्रेस, कहा-HAL की थी राफेल डील, PM ने छीनकर रिलांयस को दे दी