नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई जरूरी बात कही. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हर रोज वे और उनकी टीम लोगों को इस आर्थिक पैकेज की अलग- अलग विस्तृत रूप से जानकारी देगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने समाज के वर्गों से बातचीत के बाद यह पैकेज तैयार किया है. उन्होंने कहा कि सरकार पैकेज के जरिए देश में ग्रोथ रेट को बढ़ाना चाहती है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाना है इसी वजह से इसे आत्मनिर्भर भारत अभियान भी कहा जा रहा है.
वित्त मंत्री ने कहा कि दुनिया में स्थानीय ब्रांड्स को पहचान दिलाना हमारा लक्ष्य है. उन्होने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ आत्मविश्वासी भारत का है जो स्थानीय लेवल पर उत्पाद बनाकर ग्लोबल उत्पादन में योगदान दे न कि सिर्फ सीमित रहे.
वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आने वाले दिनों में वे अपनी टीम के साथ मीडिया के सामने आकर हर रोज इस पैकेज की जानकारी देंगी. उन्होंने बताया कि छोटे उद्योगों (MSME) के लिए सरकार की ओर से 6 बड़े कदम उठाए गए हैं. इनमें MSME को बिना गारंटी के 3 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया जाएगा. साथ ही संकट में फंसे एमएसएमई के लिए 20 हजार करोड़ का प्रावधान होगा.
निर्मला सीतारमण ने बताया कि एक करोड़ रुपए तक की निवेश वाली कंपनियां माइक्रो यूनिट होंगी. कारोबार ज्यादा होने पर भी एमएसएमई का फायदा मिलेगा. वहीं 20 करोड़ रुपए तक की निवेश सीमा मीडियम के लिए होगी. हर एक सेक्टर में लगी एमएसएमई को योजना से लाभ मिलेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि एमएसएमई जो सक्षम हैं, लेकिन कोरोना की वजह से परेशान हैं, उनके कारोबार के विस्तार के लिए 10 हजार रुपए के फंड्स ऑफ फंड के जरिए सहयोग दिया जाएगा.
मंगलवार की सुबह-सुबह धरती डोली. बिहार के सुपौल और मधुबनी समेत कई जिलों में भूकंप…
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…