नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आर्थिक मंदी के बारे में बात की. वित्त मंत्री ने कहा कि पूरे विश्व में आर्थिक मंदी के हालात हैं. चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वार का असर भी भारत पर पड़ रहा है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि भले ही पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था उथल-पुथल हो रही है लेकिन दूसरे देशों के मुकाबले भारत ज्यादा बेहतर है. नरेंद्र मोदी सरकार आर्थिक व्यवस्था में सुधार लाने पर काम कर रही है. इसके अलावा वित्त मंत्री ने बैंकिंग और वित्त क्षेत्र में सुधार लाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी कीं. इसमें प्रमुख रूप से सरकारी बैंकों को 5 लाख करोड़ रुपये देने का एलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकारी बैंकों को सरकार 5 लाख करोड़ रुपये देगी, इनमें से 70 हजार करोड़ रुपये तत्काल दिए जाएंगे. दूसरी तरफ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भारत में आर्थिक मंदी के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. लोग ट्विटर पर ट्वीट और पोस्ट कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कस रहे हैं. आइए देखते हैं कि लोगों ने क्या प्रतिक्रियाएं दीं-
एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि वित्त मंत्री के पास आर्थिक मंदी का कोई जवाब नहीं है-
इन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा है कि वैश्विक मंदी नेहरू की देन है वो आज भी इन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं.
वरिष्ठ पत्रकार पूण्य प्रसुन वाजपेयी ने भी आर्थिक मंदी के मामले पर केंद्र सरकार और वित्त मंत्री पर तंज कसा है.
इन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पूर्ववर्ती सरकारों ने जितना लूटा है यदि वो वापस कर दें तो मंदी कई सालों के लिए चली जाएगी.
इन्होंने लिखा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने के लिए मौद्रिक नीति से ज्यादा उपयुक्त फिसकल पॉलिसी होगी
इन्होंने ट्वीट किया है कि भाजपा आंकड़ों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है. मंदी का ठीकरा भी कांग्रेस पर फोड़ दिया जाएगा.
इन्होंने लिखा है कि चलो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंदी की बात तो स्वीकारी है.
‘मोदी है तो मंदी है’
इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैन वर्सेज वाइल्ड शो को भी आर्थिक मंदी से जोड़ दिया –
‘मंदी खत्म पैसा हजम’
मंदी से घबराएं नहीं-
बॉलीवुड के किंग खान, अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को लेकर हमेशा सुर्खियों…
नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान,…
ढाई साल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहने के बाद देवेंद्र फडणवीस की राष्ट्रीय…
आईपीएल इतिहास का सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए भी टीमों ने खजाना खोला।किंग…
बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए का जबरदस्त प्रदर्शन रहा. चारों…
सुपर फूड्स के बारे में जिनका सेवन करके आप कैंसर जैसे खतरे को कम कर…