Nirmala Sitharaman on Economic Crisis Social Media Reactions: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत में आर्थिक मंदी होने की बात मानी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार का असर भारत पर भी है. पूरी दुनिया में अभी मंदी का दौर चल रहा है लेकिन भारत दूसरे देशों के मुकाबले ज्यादा बेहतर हालत में है. साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कदम उठा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद सोशल मीडिया पर आर्थिक मंदी पर बहस छिड़ गई है. लोग ट्विटर पर ट्वीट और पोस्ट कर आर्थिक मंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर तंज कस रहे हैं.
नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आर्थिक मंदी के बारे में बात की. वित्त मंत्री ने कहा कि पूरे विश्व में आर्थिक मंदी के हालात हैं. चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वार का असर भी भारत पर पड़ रहा है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि भले ही पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था उथल-पुथल हो रही है लेकिन दूसरे देशों के मुकाबले भारत ज्यादा बेहतर है. नरेंद्र मोदी सरकार आर्थिक व्यवस्था में सुधार लाने पर काम कर रही है. इसके अलावा वित्त मंत्री ने बैंकिंग और वित्त क्षेत्र में सुधार लाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी कीं. इसमें प्रमुख रूप से सरकारी बैंकों को 5 लाख करोड़ रुपये देने का एलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकारी बैंकों को सरकार 5 लाख करोड़ रुपये देगी, इनमें से 70 हजार करोड़ रुपये तत्काल दिए जाएंगे. दूसरी तरफ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भारत में आर्थिक मंदी के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. लोग ट्विटर पर ट्वीट और पोस्ट कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कस रहे हैं. आइए देखते हैं कि लोगों ने क्या प्रतिक्रियाएं दीं-
एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि वित्त मंत्री के पास आर्थिक मंदी का कोई जवाब नहीं है-
https://twitter.com/Sagar_Solanki13/status/1164882991304380417
इन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा है कि वैश्विक मंदी नेहरू की देन है वो आज भी इन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं.
वैश्विक मंदी …..नैहरू की दैन वो आज भी इन्है काम नही करनै दै रहै है…..
— rakesh verma (@rakeshv46555553) August 23, 2019
वरिष्ठ पत्रकार पूण्य प्रसुन वाजपेयी ने भी आर्थिक मंदी के मामले पर केंद्र सरकार और वित्त मंत्री पर तंज कसा है.
जनता राजा के महल पहुँची..
राजा ने पूछा, क्या समस्या है…
जनता बोली, रोटी नहीं है
राजा बोला, रोटी नहीं है तो केक खाओ..तो जुडिये शाम 6.30 बजे यूट्यूब पर…मंदी है तो क्या हुआ..केक खाइये !https://t.co/gL2od5WaEt
— punya prasun bajpai (@ppbajpai) August 23, 2019
इन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पूर्ववर्ती सरकारों ने जितना लूटा है यदि वो वापस कर दें तो मंदी कई सालों के लिए चली जाएगी.
https://twitter.com/MANOJGU45978585/status/1164882281573408768
इन्होंने लिखा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने के लिए मौद्रिक नीति से ज्यादा उपयुक्त फिसकल पॉलिसी होगी
#BREAKING #EconomicSlowdown
भारतीय अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने के लिए मौद्रिक नीति से ज्यादा उपयुक्त फिसकल पॉलिसी होगी..
हमें वह स्वर्ग की परचेसिंग पावर बढ़ाना चाहिए जिसकी उपभोग के सीमांत प्रवृत्ति अधिक हो अर्थात इफेक्टिव डिमांड बढ़ानी चाहिए— A Chandra (@AChandr33) August 23, 2019
इन्होंने ट्वीट किया है कि भाजपा आंकड़ों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है. मंदी का ठीकरा भी कांग्रेस पर फोड़ दिया जाएगा.
भाजपा की नीयत पर गौर करे तो मुझे पूर्ण रूप से ये यकीन है कि
आंकड़ो को तोड़ मरोड़ कर जनता के सामने पेश कर दिया जाएगा, साथ ही मंदी व गिरती अर्थव्यवस्था का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ दिया जाएगा।
— ABHISHEK KUMAR YADAV (@abhishek_rising) August 23, 2019
इन्होंने लिखा है कि चलो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंदी की बात तो स्वीकारी है.
https://twitter.com/MaanJaipal/status/1164881777669754883
‘मोदी है तो मंदी है’
मोदी है तो मंदी है
@LaxmiSi02233022 @ANI @ANINewsUP @BCCI @ZeeNews
— Ahle Chisht (@mohammadsalik11) August 23, 2019
इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैन वर्सेज वाइल्ड शो को भी आर्थिक मंदी से जोड़ दिया –
आर्थिक मंदी से आप लोग घबरायें नहीं…
डिस्कवरी चैनल में दिखाया जा रहा है,
कि जंगलों में कैसे ज़िंदा रहते हैं..
🤣🤣— sami uddin ( गांधी वादी ) (@samiuddin123456) August 23, 2019
https://twitter.com/Anujkum26486568/status/1164880229224968192
‘मंदी खत्म पैसा हजम’
समझ में आ गया , महीने भर से मंदी मंदी मंदी चिल्लाए जा रहे थे फेसबुकिया अर्थशास्त्री ,अब अमीरों पर सरचार्ज माफ उसकी भरपाई पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाकर की जाएगी
मंदी खत्म पैसा हजम pic.twitter.com/BrxQaMddPA
— Chandrakant Ratnakar (@KanshiramSenaCG) August 23, 2019
मंदी से घबराएं नहीं-
'नौकरी' और 'मंदी' की बिलकुल भी चिंता ना करें ।
गहरी सांस लेकर छोड़े और "बड़बड़ाये"
आएगा तो मोदी ही…🙁— Dr K N Acharya (@drknacharya) August 23, 2019