Nirmala Sitaraman Meets Abhinandan Varthaman: पाकिस्तान से शुक्रवार को रिहा किए गए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार मिग-21 के पायलट अभिनंदन वर्तमान ने बताया है कि उन्हें पाकिस्तान में शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक यातनाएं दी गईं.
नई दिल्ली. पाकिस्तान से भारत लौटे वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान से रक्षा मंत्री निर्माला सीतारमण ने शनिवार को मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार अभिनंदन ने बताया है कि पाकिस्तानी सेना ने उन्हें किसी भी प्रकार की शारीरिक प्रताड़ना नहीं दी गई लेकिन उन्हें मानसिक यातना दी गई. रक्षा मंत्री ने अभिनंदन से मुलाकात कर उनके पाकिस्तान में बिताए गए 60 घंटों के बारे में जानकारी ली. अभिनंदन वर्तमान अभी दिल्ली में भारतीय सेना के रिसर्च एंड डेवलेपमेंड हॉस्पिटल में चिकित्सकों की देखरेख में हैं. निर्मला सीतारमण ने अभिनंदन से कहा कि उन पर पूरे देश को गर्व है.
गौरतलब है कि अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते रिहा किया गया था. इसके बाद भारतीय वायुसेना के अधिकारी उन्हें विमान के जरिए देर रात करीब 11:45 बजे दिल्ली लाए. दिल्ली में अभिनंदन का मेडिकल चेकअप किया गया.
. @DefenceMinIndia meets the #AirWarrior #AbhinandanVarthaman at his hospital room in Delhi to convey the sentiment of the Nation. Appreciates his impeccable combat skills as well as calmness in adversity. Interacts with the family and the hospital staff too. pic.twitter.com/PrAf3X7rEj
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) March 2, 2019
Sources: After returning from Pakistan, Wing Commander Abhinandan Varthaman has informed that though he was not physically tortured by the Pakistanis; he went through a lot of mental harassment. pic.twitter.com/x7C3lFsrSR
— ANI (@ANI) March 2, 2019
भारत और पाकिस्तान की वायुसेना के बीच 26 फरवरी को हुई लड़ाई के दौरान अभिनंदन वर्तमान का मिग-21 लड़ाकू विमान पाकिस्तान में क्रैश हो गया था. जिसके बाद पाक सेना ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया था. 28 फरवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अभिनंदन की रिहाई का ऐलान किया था और शुक्रवार शाम उनकी सकुशल भारत वापसी हो गई.