नई दिल्ली. पाकिस्तान से भारत लौटे वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान से रक्षा मंत्री निर्माला सीतारमण ने शनिवार को मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार अभिनंदन ने बताया है कि पाकिस्तानी सेना ने उन्हें किसी भी प्रकार की शारीरिक प्रताड़ना नहीं दी गई लेकिन उन्हें मानसिक यातना दी गई. रक्षा मंत्री ने अभिनंदन से मुलाकात कर उनके पाकिस्तान में बिताए गए 60 घंटों के बारे में जानकारी ली. अभिनंदन वर्तमान अभी दिल्ली में भारतीय सेना के रिसर्च एंड डेवलेपमेंड हॉस्पिटल में चिकित्सकों की देखरेख में हैं. निर्मला सीतारमण ने अभिनंदन से कहा कि उन पर पूरे देश को गर्व है.
गौरतलब है कि अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते रिहा किया गया था. इसके बाद भारतीय वायुसेना के अधिकारी उन्हें विमान के जरिए देर रात करीब 11:45 बजे दिल्ली लाए. दिल्ली में अभिनंदन का मेडिकल चेकअप किया गया.
भारत और पाकिस्तान की वायुसेना के बीच 26 फरवरी को हुई लड़ाई के दौरान अभिनंदन वर्तमान का मिग-21 लड़ाकू विमान पाकिस्तान में क्रैश हो गया था. जिसके बाद पाक सेना ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया था. 28 फरवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अभिनंदन की रिहाई का ऐलान किया था और शुक्रवार शाम उनकी सकुशल भारत वापसी हो गई.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…