September 27, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Budget 2024: इस टैब से निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट, जानें कितनी है कीमत?
Budget 2024: इस टैब से निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट, जानें कितनी है कीमत?

Budget 2024: इस टैब से निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट, जानें कितनी है कीमत?

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : July 23, 2024, 1:31 pm IST

नई दिल्ली: निर्मला सीतारमण आज मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट 2024 पेश कर रही हैं. पिछले तीन बार से पेपरलेस बजट पेश किया जा रहा है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किस डिवाइस से बजट पढ़ती हैं? आपको बताते हैं कि वह कौन सी डिवाइस है जिससे निर्मला सीतारमण पूरा बजट पढ़ रही हैं?

पेपरलेस बजट की शुरुआत कब हुई

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट 2024 पेश करने जा रही हैं. बजट का सफर बहुत लंबा होता है और इस लंबे सफर में बजट पेश करने का तरीका भी काफी बदल गया है, इसी छोटी सी डिवाइस के सहारे पूरा बजट पढ़ा जाता है. पेपरलेस बजट की शुरुआत 2022-23 के केंद्रीय बजट से हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जिस डिवाइस से बजट पेश करती हैं, वह Apple iPad का 10th जेनरेशन का मॉडल है।

जानें इस आईपैड की कीमत

Apple कंपनी का 10th जेनरेशन का iPad मॉडल दो स्टोरेज विकल्प 64 जीबी और 256 GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा. Apple की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,900 रुपये (वाई-फाई) और वाई-फाई और सेल्यूलर वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये है. 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये (वाई-फाई) और वाई-फाई और सेल्यूलर वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपये है।

भारत में इतनी है कीमत

अगर आप इस iPad का 64 GB स्टोरेज वेरिएंट Amazon से खरीदते हैं, तो आपको वाई-फाई और सेल्युलर वेरिएंट के लिए 32,900 रुपये और 46,900 रुपये खर्च करने होंगे. 256 GB वेरिएंट की कीमत 48,900 रुपये (वाई-फाई), वाई-फाई और सेल्यूलर वेरिएंट के लिए 61,900 रुपये खर्च करने होंगे. फ्लिपकार्ट पर 64 GB स्टोरेज वेरिएंट 31,999 रुपये (वाई-फाई), वाई-फाई और सेल्यूलर वेरिएंट 46,900 रुपये में उपलब्ध है. वहीं, 256 जीबी वेरिएंट (वाई-फाई) की कीमत 46,900 रुपये होगी और वाई-फाई और सेल्यूलर वेरिएंट के लिए आपको 61,900 रुपये खर्च करने होंगे।

Also read…

Bigg Boss OTT 3: शिवानी और कृतिका के बीच हुई तगड़ी बहस, धक्का-मुक्की तक पहुंची नौबत

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन