Nirmala Sitharaman Corporate Tax Cut, Nirmala Sitharaman ne kiya Company ke tax me katayti ka elaan: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का ऐलान किया है. इसके अलावा एमएटी दर में भी कटौती की गई है. पहले कॉरपोरेट टैक्स 30 फीसदी था जिसे अब घटाकर 22 फीसदी कर दिया गया है. ये नए बिजनेस के लिए 15 फीसदी कर दिया गया है. इसी घोषणा के बाद सेंसेक्स 1600 प्वाइंट उछला है.
नई दिल्ली. वित्तमंत्री मंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू कंपनियों और नई घरेलू कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स की दरों में कटौती की घोषणा की है. इसे आज जीएसटी से मिलने वाले महत्वपूर्ण पूंजी बाजार को आगे बढ़ाने के उपायों को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि घरेलू कंपनियों के लिए टैक्स 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया गया है और नई घरेलू कंपनियों के लिए टैक्स 15 प्रतिशत रहेगा. इसके अलावा एमएटी की दरों में भी कटौती की गई है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या घोषणाएं की
FM Sitharaman: To promote growth, a new provision has been inserted in the income tax act with effect from fiscal year 2019-20, which allows any domestic company to pay income tax at the rate of 22% subject to condition they will not avail any incentive or exemptions pic.twitter.com/6BuykamM1J
— ANI (@ANI) September 20, 2019
सीतारमण के प्रस्तावों के बाद इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की.सुबह 10.50 बजे 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1600 अंक उछलकर 36,707 के आसपास पहुंचा, जबकि निफ्टी 169 अंक बढ़कर 10,875 पर पहुंच गया.
सीतारमण का मानना है कि ये फैसला विकास बढ़ाने का काम करेगा. एमएसएमई की वसूली में मदद करने के लिए, वित्त मंत्री ने कल घोषणा की कि बैंक 31 मार्च 2020 तक एमएसएमई की संपत्ति को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति घोषित नहीं करेंगे.