निर्मला सीतरमण सेना के तीनों अंगों की तैयारियों और कमियों का जायज़ा लेने जोधपुर वायुसेना के एयर बेस पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने सुखोई 30 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. ऐसा करने वाली वह पहली महिला रक्षा मंत्री बनीं.
नई दिल्ली. देश की पहली महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान सुखोई 30 में उड़ान भरी. रक्षा मंत्री सेना के तीनों अंगों की तैयारियों और कमियों का जायज़ा ले रही है. जोधपुर वायुसेना का एयर बेस भारत की पहली महिला रक्षामंत्री के सुखोई विमान की इस उड़ान का गवाह बना. सुबह रक्षामंत्री जोधपुर पहुंची और वायुसेना के अधिकारियों से मुलाक़ात की और उड़ान के लिए पहले की सारी बारीकियों को जाना. इसके बाद वे एंटी जी सूट पहनकर देश के सबसे आधुनिक और अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान में सवार हुईं. इस विमान को सीओ 31 स्क्वाडर्न लायन्स कैप्टन सुमित गर्ग उड़ा रहे थे. उड़ान दोपहर 1 बजे शुरू हुई और 40 से 45 मिनट तक रक्षा मंत्री सुखोई में उड़ान भरी.
इस उड़ान के बाद रक्षा मंत्री ने अपने अनुभव को साझा किया. जोधपुर का ये वायुसेना अड्डा पाकिस्तान सीमा से तक़रीबन 200 किलोमीटर दूर है और सुखोई को दुश्मन के इलाक़े तक महज़ 15 मिनट का समय लगता है. ये मार्क-2 लड़ाकू विमान है जिसका मतलब है कि ये अधिकतम रफ़्तार लगभग 2000 किलोमीटर प्रतिघंटा से उड़ान भर सकता है और एक बार में ये 3000 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है. हवा में ही रीफ्यूल के बाद सुखोई 10 घंटे तक लगातार उड़ सकता है. अधिकतम 8000 कीलोमीटर तक लागातार उड़ान भर सकता है. इससे पहले पिछले हफ़्ते ही निर्मला सीतारमण ने नौ सेना की ताक़त और तैयारियों का भी जायज़ा लिया था. सीतारमण ने देश के एकलौते एअरक्राफट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य पर जाकर तैयारियों का जायज़ा लिया था. सेना को लागातार ताक़त देने की नीति पर काम करते हुए मोदी सरकार लगातार कमियों को दूर करने में लगी है और उसकी ख़ुद रक्षा मंत्री निगरानी कर रही है.
लड़ाकू विमान सखोई-30MKI में उड़ान भरने वाली पहली महिला रक्षा मंत्री होंगी निर्मला सीतारमण
वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन 2017 के सफल आयोजन पर संतुष्ट दिखे डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी