Advertisement

Nirmacom दवा को मिली WHO से मंजूरी , कोरोना से बचाने में होगी मददगार

नई दिल्ली। भारत की प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनी हेटेरो की ओर से कोरोना से बचाव के लिए बनाई गई एक नई दवा को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंजूरी दे दी है। बता दें , हेटेरो का कोविड-19 ओरल एंटीवायरल ट्रीटमेंट निर्मत्रेलवीर का जेनेरिक वर्जनआ गया है , जिसे की कंपनी ने कोरोना से लड़ने में सहायक […]

Advertisement
Nirmacom दवा को मिली WHO से मंजूरी , कोरोना से बचाने में होगी मददगार
  • December 28, 2022 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत की प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनी हेटेरो की ओर से कोरोना से बचाव के लिए बनाई गई एक नई दवा को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंजूरी दे दी है। बता दें , हेटेरो का कोविड-19 ओरल एंटीवायरल ट्रीटमेंट निर्मत्रेलवीर का जेनेरिक वर्जनआ गया है , जिसे की कंपनी ने कोरोना से लड़ने में सहायक बताया है। मिली जानकारी के मुताबिक ,लोगों को यह दवा सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही दी जाएगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से बताया गया है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए भारत की प्रमुख दवा कंपनी हेटेरो ने एक दवा बनाई है , जोकि कोरोना से लड़ने में काफी मददगार है। ये दवा उच्च जोखिम वाले रोगियों के लिए यह एक अच्छा चिकित्सीय विकल्प है। लेकिन , रोगी इसे डॉक्‍टर की सलाह पर ही लें , वरना आपके लिए हानिकारक भी हो सकती है।

कोविड की जंग के लिए रामबाण

बता दें , भारत में हेटेरो ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक डॉ. वामसी कृष्णा बंदी ने बताया कि हमारी कोविड-19 ओरल एंटीवायरल ट्रीटमेंट Nirmatrelvir के जेनेरिक वर्जन ‘Nirmacom’ के लिए WHO से मंजूरी मिल गई है। उन्‍होंने आगे कहा कि यह दवा कोविड से लड़ाई में सहायक होगी. डॉ. वामसी ने कहा, “हमारी दवा को WHO की प्रीक्वालिफिकेशन मिलना COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण फैसाला है क्योंकि यह हमें जरूरतमंद लोगों तक इस इनोवेटिव एंटीरेट्रोवायरल दवा को पहुंचाने की अनुमति देता है और उनके इलाज़ में काफी मददगार साबित हो सकती है। ”

सस्ती कीमतों पर होंगी दवा उपलब्ध

मिली जानकारी के मुताबिक , डॉ. वामसी ने कहा, “विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अस्पताल में भर्ती हाई रिस्क वाले मरीजों के साथ ही मध्यम और कम रिस्क वाले कोविड मरीजों के लिए Nirmatrelvir और Ritonavir देने का निर्देश दिया है।” उन्होंने आगे कहा कि हम Nirmacom को 95 LMIC में सस्ती कीमतों पर तेजी से उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। ” वहीं,दूसरी तरफ भारत की प्रमुख दवा कंपनी हेटेरो के बयान में भी बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रीक्वालिफिकेशन ऑफ मेडिसिन्स प्रोग्राम से COVID-19 से निपटने में जरूरी ओरल एंटीवायरल ट्रीटमेंट निर्मत्रेलवीर के जेनेटिक वर्जन को मंजूरी दे दी है। आगे कंपनी की ओर से बताया गया कि अब हमारी दवा की पहुंच को विस्‍तार भी मिलेगा और जल्द ही लोगों को भी दिया जाएगा।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement