NIRF Best College Ranking 2019: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग में लगातार तीसरे साल भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरिंडा हाउस कॉलेज ने टॉप किया है. खास बात है कि टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट में दिल्ली के 6 कॉलेजों का नाम है. पिछले साल भी दिल्ली के 5 कॉलेजों का नाम देश के टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट में शामिल था.
नई दिल्ली. अगर आपने इस साल बारहवीं के एग्जाम दिए हैं और अब आप ये सोच रहे हैं कि कौन से कॉलेज में एडमिशन लेना है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग निकाली है जिसमें लगातार तीसरे साल दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरिंडा हाउस कॉलेज को देश के सबसे बेहतरीन कॉलेज होने का गौरव प्राप्त हुआ है. भारत के टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट में दिल्ली के 6 कॉलेजों का नाम है. पिछले साल भी दिल्ली के 5 कॉलेजों का नाम देश के टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट में शामिल था.
दिल्ली यूनिवर्सिटी का हिंदू कॉलेज इस लिस्ट में दो पायदान चढ़कर दूसरे नंबर पर आ गया है वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी का हंसराज कॉलेज इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग में पहले नंबर पर दिल्ली यूनिवर्सिटी का मिरिंडा हाउस कॉलेज, दूसरे नंबर पर हंसराज कॉलेज, तीसरे नंबर पर चेन्नई का प्रेसिंडेसी कॉलेज, चौथे नंबर पर सेंट स्टीफंस कॉलेज, पांचवे पर लेडी श्री राम कॉलेज, छठे नंबर पर लोयाला कॉलेज चेन्नई, सातवें नंबर पर श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आठवें पर रामकृष्ण विद्यामंदिर, कलकत्ता यूनिवर्सिटी, नौंवे नंबर पर हंसराज कॉलेज और दसवें नंबर पर सेंट जेवियर्स कॉलेज दिल्ली शामिल है.
#PresidentKovind releases NIRF India Rankings-2019 and the Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievement; says it is critical that there be a significant Indian presence in global rankings of leading universities and higher educational institutions in the near future pic.twitter.com/lWf7ycKouO
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 8, 2019
NIRF best college ranking 2019: टॉप 10 कॉलेज
1. मिरांडा हाउस, दिल्ली
2. हिंदू कॉलेज, दिल्ली
3. प्रेजीडेंसी कॉलेज, चेन्नई
4.सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली
5. लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन, दिल्ली
6. लोयाला कॉलेज, चेन्नई
7. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली
8. रामकृष्ण विद्या मंदिर, कोलकाता यूनिवर्सिटी
9. हंसराज कॉलेज, दिल्ली
10. सेंट जेवियर्स, दिल्ली
NIRF best college ranking 2018: टॉप 10 कॉलेज
1. मिरांडा हाउस, दिल्ली
2.सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली
3. बिशॉप हर्बर कॉलेज, त्रिचुरापल्ली
4. हिंदू कॉलेज, दिल्ली
5. प्रेजीडेंसी कॉलेज, चेन्नई
6. लोयाला कॉलेज, चेन्नई
7. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली
8. लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन, दिल्ली
9. रामकृष्ण विद्या मंदिर, कोलकाता यूनिवर्सिटी
10. मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, मद्रास यूनिवर्सिटी
NIRF India Ranking 2019: एनआईआरएफ 2019 रैंकिंग जारी, जानें देश के टॉप 10 शिक्षण संस्थान