नई दिल्ली : दिल्ली के कंझावला मामले ने देश को हिला कर रख दिया है. अब इस मामले में निर्भया के पिता बद्रीनाथ सिंह सामने आये हैं.न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने दिल्ली पुलिस को आड़े हाथों लिया है और पीड़िता के परिवार से किसी को नौकरी देने की मांग की है. मालूम हो कि 16 दिसंबर 2012 को हुए निर्भया कांड से देश दहल गया था, बेटी के हत्यारों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने के लिए अपनी पत्नी के साथ मिलकर उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी थी.
बद्रीनाथ सिंह कहते हैं कि जैसे हाथी के दांत खाने और दिखाने के अलग अलग होते हैं, ठीक उसी तरह पुलिस की गाड़ी पर लिखा होता है शांति सेवा न्याय. आज ना तो शांति है ना ही सेवा और ना ही न्याय है. इसे देखकर कोई नहीं कह सकता है कि उस लड़की के साथ हैवानियत नहीं हुई. लेकिन पुलिस की नज़र में पहले ही एक्सीडेंट हो गया. वह साबित करने में जुट गई कि दुर्घटना का मामला है. निर्भया के पिता ने पीड़िता की सहेली की भूमिका पर भी सवाल उठाये हैं.
उन्होंने आगे कहा कि ‘गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी थी लेकिन रिपोर्ट तो पुलिस ही भेजेगी. हमारी इसमें बेटियां सुरक्षित हैं या नहीं इससे व्यवस्था को क्या मतलब है. बेटियां सुरक्षित हों या ना हो इन्हें फर्क नहीं पड़ता है. हमारे देश में क्रिमिनल्स के पक्ष में कानून है. हम कुछ भी कर लें जो पुलिस चाहती है वही होता है. वह आगे कहते हैं,’देश में इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए कि जब भी इस तरह की घटना सामने आए तो मौके पर पुलिस के साथ राजनीतिक पार्टियों के लोग भी जाएं.’ उनके अनुसार न केवल पुलिस बल्कि राजनीतिक पार्टियों को भी ऐसी घटनाओं को लेकर जिम्मेदार होना चाहिए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा पीड़ित परिवार को दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात पर निर्भया के पिता ने कहा कि लड़की के परिवार के किसी सदस्य को नौकरी जरूर देनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह पीड़ित परिवार को एक घर भी दे.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…