Kanjhawala Case: निर्भया के पिता बोले दिल्ली पुलिस ने की लापरवाही, पीड़िता के परिवार से किसी को मिले नौकरी

नई दिल्ली : दिल्ली के कंझावला मामले ने देश को हिला कर रख दिया है. अब इस मामले में निर्भया के पिता बद्रीनाथ सिंह सामने आये हैं.न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने दिल्ली पुलिस को आड़े हाथों लिया है और पीड़िता के परिवार से किसी को नौकरी देने की मांग की है. मालूम […]

Advertisement
Kanjhawala Case: निर्भया के पिता बोले दिल्ली पुलिस ने की लापरवाही, पीड़िता के परिवार से किसी को मिले नौकरी

Riya Kumari

  • January 3, 2023 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली के कंझावला मामले ने देश को हिला कर रख दिया है. अब इस मामले में निर्भया के पिता बद्रीनाथ सिंह सामने आये हैं.न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने दिल्ली पुलिस को आड़े हाथों लिया है और पीड़िता के परिवार से किसी को नौकरी देने की मांग की है. मालूम हो कि 16 दिसंबर 2012 को हुए निर्भया कांड से देश दहल गया था, बेटी के हत्यारों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने के लिए अपनी पत्नी के साथ मिलकर उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी थी.

पुलिस पर उठाए सवाल

बद्रीनाथ सिंह कहते हैं कि जैसे हाथी के दांत खाने और दिखाने के अलग अलग होते हैं, ठीक उसी तरह पुलिस की गाड़ी पर लिखा होता है शांति सेवा न्याय. आज ना तो शांति है ना ही सेवा और ना ही न्याय है. इसे देखकर कोई नहीं कह सकता है कि उस लड़की के साथ हैवानियत नहीं हुई. लेकिन पुलिस की नज़र में पहले ही एक्सीडेंट हो गया. वह साबित करने में जुट गई कि दुर्घटना का मामला है. निर्भया के पिता ने पीड़िता की सहेली की भूमिका पर भी सवाल उठाये हैं.

 बेटियां कैसे होंगी सुरक्षित

उन्होंने आगे कहा कि ‘गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी थी लेकिन रिपोर्ट तो पुलिस ही भेजेगी.  हमारी इसमें बेटियां सुरक्षित हैं या नहीं इससे व्यवस्था को क्या मतलब है.  बेटियां सुरक्षित हों या ना हो इन्हें फर्क नहीं पड़ता है.  हमारे देश में क्रिमिनल्स के पक्ष में कानून है. हम कुछ भी कर लें जो पुलिस चाहती है वही होता है. वह आगे कहते हैं,’देश में इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए कि जब भी इस तरह की घटना सामने आए तो मौके पर पुलिस के साथ राजनीतिक पार्टियों के लोग भी जाएं.’ उनके अनुसार न केवल पुलिस बल्कि राजनीतिक पार्टियों को भी ऐसी घटनाओं को लेकर जिम्मेदार होना चाहिए.

नौकरी और घर की मांग

दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा पीड़ित परिवार को दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात पर निर्भया के पिता ने कहा कि लड़की के परिवार के किसी सदस्य को नौकरी जरूर देनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह पीड़ित परिवार को एक घर भी दे.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Chandrashekar Azad delhi kanjhawala delhi kanjhawala case delhi kanjhawala news kanjhawal sultanpuri accident Kanjhawala kanjhawala accident kanjhawala accident cctv kanjhawala accident news kanjhawala aerea video Kanjhawala case Kanjhawala Case को लेकर निर्भया के पिता बोले दिल्ली पुलिस ने की लापरवाही kanjhawala delhi kanjhawala girl accident kanjhawala girl murder kanjhawala girl murder case kanjhawala news kanjhawala news today kanjhawala road accident kanjhawala video Nirbhaya father on Kanjhawala Nirbhaya father on Kanjhawala ccase sultanpuri kanjawala accident up news v कंझावल सुल्तानपुरी दुर्घटना कंझावला कंझावला एक्सीडेंट कंझावला केस कंझावला गर्ल एक्सीडेंट कंझावला गर्ल मर्डर केस कंझावला गर्ल हत्या कंझावला दिल्ली कंझावला दुर्घटना समाचार कंझावला दुर्घटना सीसीटीवी कंझावला न्यूज कंझावला न्यूज टुडे कंझावला मामला कंझावला वीडियो कंझावला सड़क दुर्घटना कंझावाला एरिया वीडियो चंद्रशेखर आजाद दिल्ली कंझावला दिल्ली कंझावला केस दिल्ली कंझावला न्यूज पीड़िता के परिवार से किसी को नौकरी दी जाए बद्रीनाथ सिंह यूपी न्यूज सुल्तानपुरी कंझावाला दुर्घट
Advertisement