नई दिल्ली. भारतीय बैंकों का पैसा लेकर विदेश भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी परदेस में भी ठगी करने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामले में नीरव मोदी ने हांगकांग में कनाडा मूल के एक व्यक्ति को नकली हीरे की अंगूठियां बेच दीं. 36 वर्षीय पॉल अल्फॉन्सो ने आरोप लगाया कि उन्हें अपनी मंगेतर के लिए अंगूठी खरीदनी थी और नीरव उनको 2 लाख डॉलर (करीब 1.5 करोड़ रुपए) की कीमत वाली नकली हीरे की अंगूठियां बेच दीं.
एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार ठगे गए शख्स ने बताया कि वे नीरव के कई बार मिले और उनके दोस्त बन गए. तब नीरव ने उन्हें अपने बारे में सब बताया जिससे पॉल को उनपर भरोसा हो गया. जब शख्स को मालूम हुआ कि नीरव हीरा कारोबारी है तो उन्होंने उससे मंगेतर के लिए अंगूठी खरीदने की बात कही. नीरव ने कहा कि हमारे यहां दुनिया की सबसे खूबसूरत और महंगी अंगूठियां बनती हैं. साथ ही नीरव ने अंगूठियों के असली होने के सर्टिफिकेट की बात भी कह डाली. शख्स के अनुसार उसने पहले 3.2 कैरट की अंगूठी खरीदी जो कि 1 लाख 20 हजार की डॉलर की थी और फिर नीरव ने 2.5 कैरेट की अंगूठी खरीदने की पेशकश की जो कि 80 हजार डॉलर की थी.
पॉल के अनुसार उसने कीमत चुका दी पर सर्टिफिकेट नहीं मिला. इसके बाद उसने नीरव को मेल किया तो जवाब नहीं आया. पॉल ने जांच करवाई तो अंगूठियां नकली निकलीं. इसके बाद उसने नीरव की शिकायत न्यूयार्क पुलिस से की. साथ ही पॉल ने कैलीफोर्निया की अदालत में नीरव के खिलाफ 4.2 लाख डॉलर का मुकदमा भी दायर किया है, जिसकी सुनवाई 11 जनवरी 2019 को होगी.
PNB Scam: हांगकांग, अमेरिका सहित 5 देशों में ED ने जब्त की नीरव मोदी की 637 करोड़ की संपत्ति
Mehul Choksi interview Highlights: रोते हुए मेहुल चौकसी ने कहा- मुझे बलि का बकरा बनाया गया
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…