नई दिल्ली. 13 हजार करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के मामले की जांच कर रहे मुख्य जांच अधिकारी का तबादला कर दिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने जॉइंट डायरेक्टर सत्यव्रत कुमार का ट्रांसफर कर दिया है. वह शुरुआत से ही इस मामले की जांच कर रहे थे. नीरव मोदी ने धोखे से पंजाब नेशनल बैंक से लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसी) के जरिए 13,500 करोड़ रुपये हासिल किए थे.
सत्यव्रत फिलहाल नीरव मोदी मामले की सुनवाई में शामिल होने के लिए लंदन में हैं. नीरव मोदी के प्रत्यर्पण और जमानत की याचिका पर लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी. सत्यव्रत ने विजय माल्या मामले की भी जांच की थी. 20 मार्च को लंदन में नीरव मोदी को गिरफ्तार कर 29 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. इससे पहले वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने 7 दिन पहले मोदी के खिलाफ वॉरंट जारी किया था. यह भारत द्वारा प्रत्यर्पण के अनुरोध के बाद किया गया था.
2018 में घोटाला सामने आने के कुछ महीने पहले ही नीरव मोदी भारत से भाग गया था. जुलाई 2018 में सीबीआई और ईडी के अनुरोध पर इंटरपोल ने नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. उसके ठिकानों के बारे में काफी संदेह बना हुआ था. उसे न्यू यॉर्क, हॉन्ग कॉन्ग और कई अन्य शहरों में देखा गया था.
हाल ही में ब्रिटिश अखबार द टेलीग्राफ के एक रिपोर्टर ने लंदन की सड़कों पर नीरव मोदी से सवाल-जवाब किए थे, जिसका उसने नो कमेंट्स में जवाब दिया था. यह भी दावा किया गया कि वह लंदन में तीन बेडरूम के फ्लैट में रह रहा है. नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई में शामिल होने के लिए सीबीआई और ईडी की संयुक्त टीम बुधवार को लंदन रवाना हुई थी. टीम अपने साथ ईडी और सीबीआई द्वारा नीरव मोदी, उनकी पत्नी और मामा मेहुल चोकसी और अन्य के खिलाफ दर्ज की गई चार्जशीट की कॉपी और जरूरी डॉक्युमेंट्स लेकर गई है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की आलोचना करते…
इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एबीपी न्यूज से बात करते…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों का असर सोने के रेट पर देखने को मिल सकता है.…
उत्पन्ना एकादशी हर साल मार्गशीर्ष मास में आती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस एकादशी…
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई,…
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर रविवार सुबह…