Nirav Modi Bungalow Demolition: पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी का आलीशान बंगला ढहा, प्रशासन ने डायनामाइट से उड़ाया

Nirav Modi Bungalow Demolition: महाराष्ट्र के अलीबाग में स्थित पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के आलीशान बंगले को स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार को डायनामाइट से उड़ा दिया. इस बंगले की लागत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जा रही थी. प्रशासन ने इस बंगले को तटीय नियमों के खिलाफ माना था और इसे ढहाने के आदेश दिए थे. हालांकि व्यवसायी नीरव मोदी पीएनबी घोटाले के सह आरोपी मेहुल चोकसी के साथ देश छोड़कर फरार है.

Advertisement
Nirav Modi Bungalow Demolition: पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी का आलीशान बंगला ढहा, प्रशासन ने डायनामाइट से उड़ाया

Aanchal Pandey

  • March 8, 2019 10:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी का महाराष्ट्र के अलीबाग स्थित बंगला शनिवार को डायनामाइट से उड़ा दिया गया. शनिवार सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारियों ने बंगले को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी. आपको बता दें कि पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी अपने मामा मेहुल चौकसी के साथ देश छोड़कर फरार है. नीरव मोदी पीएनबी बैंक में 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले में आरोपी है. नीरव का यह बंगला मुंबई से करीब 90 किलोमीटर दूर रायगढ़ जिले के अलीबाग में स्थित है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बंगला 33 हजार वर्ग फीट में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बना था, हालांकि इसका निर्माण तटीय मापदंडों के खिलाफ माना गया.

प्रशासन ने इस बंगले को अवैध मानकर ढहाने के आदेश दिए थे. स्थानीय प्रशासन इस बंगले को करीब एक महीने से गिराने की कोशिश कर रहा है. बंगला मजबूत होने के कारण प्रशासन को सफलता नहीं मिली. बताया जा रहा है कि इसके निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाली सीमेंट और निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है इसलिए इसे आसानी से नहीं ढहाया जा सकता. इससिए बाद में इसे डायनामाइट से उड़ाकर ढहाने का निर्णय लिया गया.

गुरुवार को प्रशासन ने बंगले के पिलर में डायनामाइट लगा दिए और उन्हें रिमोट से जोड़ दिया. शुक्रवार सुबह से इसे उड़ाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई. शुक्रवार दोपहर इसे पूरी तरह ढहा दिया गया. इससे पहले बंगले में मौजूद सभी कीमती चीजें निकालकर रायगढ़ जिलाधिकारी कार्यालय में जमा कर दी गई थी.

PM Narendra Modi in Varansi: वाराणसी में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- भोले बाबा ने कहा बातें बहुत करते हो काम भी करो, इसलिए यहां आ पाया

Academics For Namo Campaign: नरेंद्र मोदी में समर्थन में उतरे JNU-DU के प्रोफेसर और शोधकर्ता, बीजेपी की जीत के लिए चलाया एकेडमिक्स फॉर नमो कैंपेन

Tags

Advertisement