Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Nirav Modi Bail Rejected: 26 अप्रैल तक जेल में सड़ेगा पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी, लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत ने फिर खारिज की बेल अर्जी

Nirav Modi Bail Rejected: 26 अप्रैल तक जेल में सड़ेगा पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी, लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत ने फिर खारिज की बेल अर्जी

Nirav Modi Bail Rejected: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की जमानत अर्जी एक बार फिर खारिज हो गई है. 20 मार्च को जब पिछली सुनवाई हुई थी तो उसकी जमानत अर्जी को खारिज कर उसे 29 मार्च तक कस्टडी में भेज दिया गया था.

Advertisement
Nirav Modi bail hearing in london court
  • March 29, 2019 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लंदन. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की जमानत अर्जी शुक्रवार को फिर खारिज कर दी गई. मोदी ने लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्रत्यर्पण मामले में जमानत की अपील दायर की थी, जिस पर आज सुनवाई हुई. इस मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी.

 रिपोर्ट्स के मुताबिक जमानत अर्जी खारिज होने के बाद अदालत में भारतीय जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने थम्ब्स अप दिखाए और एक-दूसरे से हाथ मिलाए. कोर्ट में भगौड़े नीरव मोदी के मामले में भारत का प्रतिनिधत्व कर रहे टोबी कैडमैन ने दलील दी कि यदि कोर्ट से नीरव मोदी को जमानत मिल जाती है तो वे इसके खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे. नीरव मोदी को हिरासत में रखने के लिए वे कुछ भी करेंगे.

गौरतलब है कि 20 मार्च को नीरव मोदी जब लंदन में एक बैंक में पैसे जमा कराने आया था तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद उसे लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में रखा. गिरफ्तारी के तुरंत बाद नीरव मोदी की ओर से जमानत की अपील दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इसके बाद फिर से जमानत की अर्जी लगाई गई.

इसी बीच भारत में नीरव मोदी के मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अफसर सत्यव्रत चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया है. चौधरी ईडी के जॉइंट डायरेक्टर हैं और शुरुआत से ही इस मामले की जांच कर रहे थे. दरअसल वे 5 साल तक ईडी के जॉइंट डायरेक्टर पद पर रहे हैं और नियमों के मुताबिक उनका कार्यकाल पांच साल से ज्यादा नहीं बढ़ाया जा सकता है. नीरव मोदी के अलावा विजय माल्या के मामले की जांच भी उनके पास ही थी.

पीएनबी घोटाले में आरोपी है नीरव मोदी: भारत का हीरा व्यवसायी नीरव मोदी करीब 11 हजार करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी है. नीरव अपने मामा मेहुल चौकसी के साथ मिलकर 7 साल तक घोटाला करता रहा. जब यह घोटाला सामने आया तो नीरव मोदी देश छोड़कर भाग गया. नीरव मोदी ने धोखाधड़ी कर बैंक से पैसा हड़पा जिसमें कई बैंककर्मियों के लिप्त होने की भी बात सामने आई थी.

यदि नीरव मोदी का भारत में प्रत्यर्पण सफल होता है तो भारतीय जांच एजेंसियां इस मामले में उससे गहनता से पूछताछ कर सकती है. साथ ही हजार करोड़ रुपयों के घोटाले के आरोपी को सजा दी जा सकेगी.

Nirav Modi PNB Scam Case: नीरव मोदी मामले के मुख्य जांच अधिकारी सत्यव्रत कुमार का ईडी ने किया तबादला

Nirav Modi Art Collection Auctioned in Mumbai: पीएनबी घोटाले के आरोपी भगोड़े नीरव मोदी की पेंटिग्स की मुंबई में नीलामी, सबसे महंगी पेंटिंग 25 करोड़ की, आयकर विभाग को मिले 60 करोड़ रुपये

Tags

Advertisement