Nirav Modi Arrested in London: पंजाब नैशनल बैंक से 13 हजार करोड़ रुपये का घोटाला करके भारत से भागा नीरव मोदी बुधवार को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया. नीरव मोदी को भारत लाने के लिए सरकार पहले से ही प्रयास कर रही थी. अब लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने उसके खिलाफ वॉरंट जारी किया. साथ ही कोर्ट ने नीरव मोदी की जमानत अर्जी को भी खारिज कर दिया है. इसलिए नीरव मोदी को 29 तक मार्च तक जेल में रहना पड़ेगा.
नई दिल्ली. पंजाब नैशनल बैंक से 13 हजार करोड़ रुपये का घोटाला करके भागने वाला आरोपी नीरव मोदी गिरफ्तार हो गया है. नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार किया गया. नीरव मोदी के खिलाफ लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था. भारत सरकार बहुच समय से नीरव मोदी के प्रतयर्पण की कोशिश में लगी है. भारत सरकार की कोशिशों के जवाब में ही नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करने के लिए लंदन कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया.
लंदन पुलिस 3:30 बजे उसे वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश करेगी. कोर्ट में नीरव मोदी के भारत में प्रत्यर्पण मामले पर सुनवाई की जाएगी. इस सुनवाई के बाद प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. वहीं सूत्रों का कहना है कि बैंक का पैसा निकलवाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय उसके प्रत्यर्पण के बाद उसकी संपत्तियों को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है. इस बीच नीरव मोदी ने बचने के लिए जमानत अर्जी भी दी लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. नीरव मोदी को 29 मार्च तक जेल में रहना पड़ेगा.
बता दें कि कोर्ट से वॉरंट जारी होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को बता दिया गया था कि नीरव मोदी को जल्द ही लंदन मेट्रोपॉलिटन की स्थानिय पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. बता दें कि नीरव मोदी पिछले साल पीएनबी से 13 हजार करोड़ रुपये का घोटाला करके भागा था. उसने लंदन में अपना हीरों का कारोबार भी शुरु कर लिया था. हाल ही में उसे लंदन की सड़कों पर देखा गया था.