नई दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपना चुनाव प्रचार करना शुरु कर दिया है. भोजपुरी के सुपरस्टार गायक-एक्टर और आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ (Nirahua Song For Election 2024) ने अपना एक गाना रिलीज किया है. 24 में फिर मोदी ही आएंगे नाम से इस गाने को […]
नई दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपना चुनाव प्रचार करना शुरु कर दिया है. भोजपुरी के सुपरस्टार गायक-एक्टर और आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ (Nirahua Song For Election 2024) ने अपना एक गाना रिलीज किया है. 24 में फिर मोदी ही आएंगे नाम से इस गाने को रिलीज किया गया है. निरहुआ ने इसे अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया है. बीजेपी सांसद ने इस गाने में पीएम मोदी औरभाजपा की उपलब्धियों को बहुत ही सुरीले अंदाज में सुनाया है. बता दें कि इस गाने को मृत्युंजय कुमार ने लिखा है और निरहुआ ने इसे आवाज दी है.
निरहुआ (Nirahua Song For Election 2024) के इस चुनावी गाने में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई गई हैं. इस गाने में विपक्ष पर तंज कसा गया है. इसके बोल हैं- विपक्षी ईवीएम का रोना रोते ही रह जाएंगे, बचे खुचे जो किले हैं उनके सब ढह जाएंगे… 400 सीट जीतकर 24 में फिर मोदी ही आएंगे. इसके साथ ही इस गाने में दिनेश लाल यादव ने सबका साथ, सबका विकास के बारे में बात की है. इसके अलावा घर घर राशन और हर किसान के खाते में पैसा भिजवाने की भी बातें इस गाने में की गई हैं.
एक तरफ जहां विपक्षी दल अभी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए प्लानिंग में जुटे हैं, दूसरी तरफ बीजेपी ने अपना चुनाव प्रचार शुरु भी कर दिया. 2024 के लिए बीजेपी के पास राम मंदिर समेत कई योजनाएं तैयार हो चुकी हैं. वहीं, विपक्षी गठबंधन अभी तक पीएम का चेहरा तक नहीं चुन पाया है. ऐसे में विपक्ष के लिए बीजेपी को टक्कर दे पाना काफी मुश्किल होने वाला है क्योंकि चुनावी तैयारी के मामले में भाजपा उनसे कई कदम आगे चल रही है.
यह भी पढ़ें: पत्नी के करवाचौथ व्रत नहीं रखने पर पति ने मांगा तलाक, दिल्ली HC ने कहा- ये क्रूरता नहीं