Nirahua Mourns On Aligarh Baby Murder Incident: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने अलीगढ़ कांड के दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है. बीते 2 जून को सामने आए इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. निरहुआ से पहले कई फिल्मी हस्तियां इस घटना पर अपने गुस्से का इजहार कर चुकी हैं. सभी ने दोषियों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की है. इस घटना को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है.
नई दिल्ली. Nirahua Mourns On Aligarh Baby Murder Incident: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुई 2 साल की बच्ची की निमर्म हत्या पर भोजपुरी सुपरस्टार और 2019 लोकसभा चुनावों में आजमगढ़ से चुनाव लड़ चुके दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भोजपुरी सुपरस्टार ने इस जघन्य कार्य को अंजाम देने वालों को मरने तक फांसी के फंदे पर लटकाने की मांग की है. अलीगढ़ की इस दुखद घटना पर पूरे देश में रोष व्याप्त है. निरहुआ से पहले भी कई फिल्मी हस्तियों ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है, और दोषियों को सजा दिए जाने की मांग की है.
भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस घटना को लेकर गुस्से को व्यक्त किया है. अपने पोस्ट में निरहुआ ने मृतक 2 साल की बच्ची को फोटो को शामिल किया है. साथ ही गुनहगारों को फांसी की सजा देने की मांग की है. निरहुआ ने अपनी पोस्ट में हैशटैग #justice for aligarh baby murder का इस्तेमाल करते हुए लिखा है कि हमें हिंदुस्तान के कानून और संविधान पे पूरा भरोसा है. गुनहगारों को फांसी की सजा हो.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन दो व्यक्तियों पर 2 साल की बच्ची की हत्या का आरोप है. उनकी कुछ दिनों पहले बच्ची के परिवार के साथ लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद बीते 2 जून को बच्ची का शरीर अलीगढ़ के टप्पल इलाके में स्थिति कूड़े के ढ़ेर से मिला था. इस घटना ने पूरे देश को अंदर से हिला दिया था. कई नामचीन हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना दुख व्यक्त किया था, और सरकार से दोषियों को सजा दिलाने की मांग की थी.
दिनेश लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के एक जानेमाने सुपरस्टार हैं. देशभर में उनकी लाखों की फैन फालोइंग है. इस बार निरहुआ ने भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने लोकसभा का चुनाव लड़ा था. लेकिन निरहुआ को अखिलेश के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. लोकसभा चुनाव में निरहुआ का फिल्मी स्टाइल वाला चुनाव प्रचार उनके प्रशंसकों में काफी लोकप्रिय हुआ था.