Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NIOS D.El.Ed 2nd Year Registration: NIOS के D.El.Ed में प्रवेश, फीस और अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां यहां जानें

NIOS D.El.Ed 2nd Year Registration: NIOS के D.El.Ed में प्रवेश, फीस और अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां यहां जानें

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) के डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एग्जॉमिनेशन (D.El.Ed) के दूसरे साल में प्रवेश फीस की डेडलाइन 16 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. अब D.El.Ed के दूसरे ईयर के छात्र अपना शुल्क 16 जुलाई 2018 तक जमा करा सकते हैं. D.El.Ed के सभी शिक्षकों के लिए दूसरे वर्ष में प्रवेश अनिवार्य है. वहीं 16 जुलाई, 2018 को प्रवेश लिंक बंद कर दिया जाएगा.

Advertisement
NIOS D.El.Ed 2nd Year Registration
  • July 10, 2018 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) के डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एग्जॉमिनेशन (D.El.Ed) में ऐसे शिक्षकों जिन्होंने अभी तक प्रवेश फीस जमा नहीं की है, उन्हें NIOS ने बड़ी राहत दी है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने फीस जमा करने की तारीख 16 जुलाई तक बढ़ा दी है. अब इस कोर्स में शामिल शिक्षक 16 जुलाई तक अपना शुल्क जमा करा सकते हैं इसके बाद ये फीस जमा करने वाला लिंक बंद कर दिया जाएगा.

पहले साल की परीक्षा में फेल या अनुपस्थित शिक्षक परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा के बाद पहले साल की परीक्षा के लिए उचित पंजीकरण के बाद परीक्षा में उपस्थित होंगे. ऐसे शिक्षकों को 16 जुलाई 2018 तक दूसरे वर्ष के लिए भी फीस का भुगतान करना होगा. दूसरी परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है.
जो 31 मई, 1 जून और 2 जून 2018 को आयोजित प्राथमिक परीक्षा (डी.ईएल.एड) में पंजीकरण करने में सक्षम नहीं थे. ये परीक्षा 501, 502 और 503 कोड वाले विष्य के लिए आयोजित की गई थी.

ऐसे अभ्यर्थियों को पिछले विषय कोड और नए विषय कोड 504 और 505 के लिए पंजीकरण करने की आवश्यकता है. जो लोग पहले से ही पिछले विषय कोड के लिए पंजीकृत हैं, उन्हें केवल 500 रुपये के शुल्क के साथ नए विषय कोड में शामिल होने की जरूरत है. दूसरी वर्ष की परीक्षा के लिए सभी विषयों के लिए परीक्षा शुल्क 6,000 रुपये होगी. जिन उम्मीदवारों को डी.ईएल.एड परीक्षा 2018 के लिए पंजीकरण करने की आवश्यकता है, वे नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं और 16 जुलाई 2018 को या उससे पहले पंजीकरण कर सकते हैं.

कैसे जमा करें D.El.Ed द्वितीय वर्ष का शुल्क
1- NIOS D.El.Ed की आधिकारिक वेबसाइट www.dled.nios.ac.in पर जाएं.
2- D.El.Ed की नामांकन संख्या दर्ज करें.
3- सबमिट पर क्लिक करें.
4- आपको भुगतान करने के लिए पृष्ठ पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
5- शुल्क के भुगतान के बाद, भुगतान पृष्ठ का प्रिंटआउट लें.

यदि आपके खाते से भुगतान हो जाता है लेकिन ऑनलाइम दिखता है कि ‘भुगतान नहीं किया गया’. इस स्थिति में तुरंत एक और भुगतान न करें और एक घंटे तक प्रतीक्षा करें. भुगतान स्थिति एक घंटे में अपडेट की जाएगी. आप अपने नामांकन संख्या का उपयोग करके लॉग इन करके इसे जांच सकते हैं.ॉ

UPSC Prelims Result 2018: आज जारी हो सकता है सिविल सेवा प्री परीक्षा का परिणाम, ऐसे देखें रिजल्ट @ upsc.gov.in

NEET Counselling 2018: ऑल इंडिया नीट दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए चॉइस लॉकिंग प्रक्रिया शुरु, जानिए पूरी डिटेल

NEET 2018: KEA की पहली दौर की काउंसलिंग शुरू, 10 जुलाई को बंद होगी केंद्रीकृत आवंटन प्रक्रिया की काउंसलिंग

Tags

Advertisement