नई दिल्ली. देश को अपनी बेहतरीन आवाज में कहानियां सुनाने वाले जाने-माने कथाकार नीलेश मिसरा ने अपने नए शो ‘द नीलेश मिसरा शो’ के जरिए रंगभेद का गंभीर मुद्दा उठाया. इस शो के जरिए नीलेश मिसरा ने उन लाखों लड़कियों व पुरुषों की आवाज उठानी चाही जो अब इस काले और गोरे रंग की खाई में बंटते जा रहे हैं. मिसरा ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को ओपन लेटर लिखा. जिसमें उन्होंने आग्रह किया कि कैसे उन जैसे लोकप्रिय सितारों के विज्ञापन की वजह से लोगों के बीच काले व गोरे का फर्क पैदा हो रहा है.
नीलेस मिसरा ने अपने खत में लिखा, ‘प्यारे शाहरुख खान जी ! आपने भी सुना होगा राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला.. भजन आपने जरूर सुना होगा. करोड़ों लोग रेडियो सुनते हैं, टेलीविजन देखते हैं. मीडिया के माध्यम से उनकी सोच बनती और बिगड़ती है. खैर मैं आपको ये क्यों बता रहा हूं. इस देश में कम से कम तीन पीड़ियों ने आपको अपने दिल में जगह दी है. लेकिन आज मैं आपसे अलग किस्म की बात करने जा रहा हूं. थोड़ी सी गुस्ताखी कर रहा हूं. आपको एक खत लिखने जा रहा हूं, आपसे एक गुजारिश करने के लिए और ये बताने के लिए कि शायद आप ना जानते हों. आप और आप जैसे की सितारों की वजह से करोड़ों लड़के-लड़कियों के आत्मविश्वास पर गहरा असर पड़ रहा है. इन निजी कंपनियों के बनाये बाजार के कारण कई और कम्पनियां अब सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत के साथ गोरेपन बेचने का धंधा क्रिमिनल, गैर कानूनी ढंग से कर रही हैं.’
ये मुद्दा इसलिए बेहद जरूरी है क्योंकि इन दिनों सैकड़ों क्रीम व कॉस्मेटिक्स के नाम पर जहरीला पदार्थ हजारों रुपये में लोगों को बेचा जा रहा है. ये कंपनियां कानून का उल्लंघन करते हुए अपना धंधा चलाए जा रही हैं. ये कंपनियां ड्रग की तरह लोगों को एडिक्ट बनाए जा रही हैं. कथाकार ने अपने शो के जरिए बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख को ओपन लेटर में आगाह किया, जिससे उन्हें आइडल मानने वाले लोग ऐसे ड्रग और जहरीले पदार्थ का शिकार न हों. कथाकार ने शाहरुख खान जैसे किंग खान से अपील की कि वो अपने फॉलोअर्स को ऐसी शिक्षा न दें जिससे वो इस जहर का शिकार हो जाएं. जिन लोगों को बाजार का हिस्सा बनाना है तो सीमेंट लोहा जैसे सामान बेचे लेकिन लोगों की भावनाओं के साथ नहीं.
तो नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे!
आररिया उपचुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने वाले BJP नेता नित्यानंद राय के खिलाफ FIR दर्ज
भारतीय कुश्ती संघ ने चैंपियनशिप के लिए आधार कार्ड को बनाया जरूरी
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…