नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब जीता है. इसके बाद निकिता मिस वर्ल्ड कम्पटीशन का प्रतिनिधित्व करेंगी. रेखा पांडे सेकेंड रनरअप रहीं. वह यूनियन टेरिटरी को रिप्रेजेंट कर रही थीं. बता दें 16 अक्टूबर की रात को फेमिना मिस इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले ऑर्गेनाइज किया गया. […]
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब जीता है. इसके बाद निकिता मिस वर्ल्ड कम्पटीशन का प्रतिनिधित्व करेंगी. रेखा पांडे सेकेंड रनरअप रहीं. वह यूनियन टेरिटरी को रिप्रेजेंट कर रही थीं. बता दें 16 अक्टूबर की रात को फेमिना मिस इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले ऑर्गेनाइज किया गया. इंडिया की मोस्ट आईकॉनिक ब्यूटी पेजेंट की 60वीं एनिवर्सरी थी. ये इवेंट मुंबई के वर्ली में आयोजित किया गया था. निकिता पेशे से एक अभिनेत्री हैं वह 18 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं.
फेमिना मिस इंडिया 2023 की विनर नंदिनी गुप्ता ने निकिता के सिर पर जीत का ताज सजाया . इसके अलावा नेहा धूपिया ने उन्हें मिस इंडिया सैश पहनाया. अभिनेत्री संगीता बिजलानी ने इवेंट में परफॉर्म करने के अलावा रैंप वॉक भी किया. संगीता के साथ ही अभिनेत्री नेहा धूपिया और राघव जुयाल जैसे कई सेलिब्रिटी रेड कार्पेट पर नजर आए.
निकिता की बात करे तो उन्हें अभिनय के अलावा लिखने का भी शौक है. उन्होंने बहुत सारे नेशनल और इंटरनेशनल स्टेज ड्रामा लिखे हैं. निकिता के लिखे ड्रामा में 250 पेज की कृष्ण लीला भी शामिल है. निकिता होस्टिंग के अलावा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनकी आने वाली फिल्म चंबल पार है. इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
ये भी पढ़े: