नई दिल्लीः खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद अब दूसरे आतंकी पन्नू की चर्चाएं हो रही है। चर्चा इसलिए क्योंकि हाल ही अमेरिकी मीडिया के एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि खालिस्तानी आंतकी गुरुपतवंत सिंह पन्नूं की हत्या की साजिश रची गई थी। अब इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अमेरिकी न्याय विभाग ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अमेरिकी न्याय विभाग के द्वारा जारी एक नोट के अनुसार 52 वर्षीय निखिल गुप्ता एक भारतीय नागरिक है। जिसे बीते जून महीने में चेक रिपब्लिक सरकार ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद रिपब्लिक ने प्रत्यर्पण संधि के तहत निखिल गुप्ता को अमेरिका को सौंप दिया था। अब अमेरिकी न्याय विभाग ने आरोप लगाया है कि निखिल गुप्ता और उसके संपर्क में एक सरकारी अधिकारी थे। ये लोग अमेरिका के एक राजनीतिक कार्यकर्ता, जो भारतीय मूल का है। उसकी हत्या की साजिश रच रहे थे।
न्याय विभाग के द्वारा जारी दस्तावेजों में हरदीप सिंह निज्जर का नाम भी शामिल है, जिसकी जून में कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दस्तावेजों के मुताबिक, निखिल गुप्ता ने हत्या करने वाले व्यक्ति को बताया था कि निज्जर भी उनके निशाने पर था और कई अन्य और भी निशाने पर हैं। बता दें कि निखिन गुप्ता ने 30 जून को चेक रिपब्लिक का दौरा किया था, जहां उसे अमेरिका की विनती पर चेक रिपब्लिक पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया और अमेरिका को सौंप दिया।
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…