बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी आज से शुरू हो रही है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे शुरू हो गया है. यह मैच पर्थ में खेला जाएगा. ऐसे में फैंस की नजरें आज पर्थ के मौसम पर भी टिकी हुई हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. रात ठंडी होने लगती है. रात का तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, जो काफी कम है. पारा लुढ़कते ही लोग ठंड से कांपने लगे.जबकि दिन में हल्की धूप निकल रही है. पिछले 3 दिनों से कोहरे में कमी आई है. आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने कहा कि 30 नवंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा. रातें ठंडी रहेंगी. हवाएं चलती रहेंगी और तापमान में कोई बड़ा बदलाव होता नहीं दिख रहा है. रात का तापमान अभी जैसा ही रह सकता है. इसके साथ ही सुबह, शाम और रात में ठंड अधिक रहेगी. हल्का कोहरा रहेगा, लेकिन दोपहर में मौसम साफ हो जाएगा और धूप निकलेगी. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. नोएडा में अधिकतम टेम्प्रेचर 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम टेम्प्रेचर12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी आज से शुरू हो रही है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे शुरू हो गया है. यह मैच पर्थ में खेला जाएगा. ऐसे में फैंस की नजरें आज पर्थ के मौसम पर भी टिकी हुई हैं. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, पर्थ में आज मौसम साफ रहेगा. इसके अलावा बारिश की भी ज्यादा संभावना नहीं है. हालांकि शाम तक मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. यानी पर्थ में दर्शकों को पहले दिन पूरे मैच का रोमांच देखने को मिलेगा. 10 बजे के बाद हल्की हवा और धूप निकलने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना का दौरा पूरा कर स्वदेश रवाना हो गए हैं. यात्रा के दौरान उन्होंने भारत-कैरेबियाई समुदाय शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की, द्विपक्षीय वार्ता की और भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की. वह नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की तीन देशों की अपनी पांच दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में यहां आए थे. गुरुवार को गुयाना से उनके प्रस्थान की घोषणा करते हुए, विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा “यह गुयाना की एक बहुत ही गर्मजोशीपूर्ण और उपयोगी राजकीय यात्रा संपन्न हुई. PM मोदी विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए.
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आयानी शुक्रवार की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऐप समीर के मुताबिक, आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 371 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. हालांकि पिछले दिनों की तुलना में दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत जरूर मिलती दिख रही है. वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार है.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 9 दिवसीय पदयात्रा का आज दूसरा दिन है. बागेश्वर बाबा सुबह 8 बजे अपनी यात्रा शुरू करेंगे. यह पदयात्रा कदारी से शुरू होकर 22 नवंबर की सुबह गठेवरा पहुंचेगी. जहां पदयात्रियों को दोपहर का भोजन परोसा जाएगा. इसके बाद यह पदयात्रा आगे बढ़कर रुद्राक्ष होटल से छतरपुर शहर में प्रवेश करेगी।
Also read…