• होम
  • देश-प्रदेश
  • निधि तिवारी बनीं प्रधानमंत्री नरेंद्र की पर्सनल सेक्रेटरी, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश

निधि तिवारी बनीं प्रधानमंत्री नरेंद्र की पर्सनल सेक्रेटरी, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्सनल सेक्रेटरी (PS) पद पर भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी की नियुक्ति की गई है। निधि तिवारी ने 2014 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल होकर कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.

PM secretary Nidhi Tiwari
inkhbar News
  • March 31, 2025 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्सनल सेक्रेटरी (PS) पद पर भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी की नियुक्ति की गई है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत थीं। वहीं अब उनके पिछले कार्यों को देखते हुए उन्हें पीएम के पर्सनल सेक्रेटरी होने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

PMO में निभाएंगी अहम भूमिका

निधि तिवारी ने 2014 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल होकर कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के रूप में उनकी सेवाओं को सराहा गया, जिसके बाद अब उन्हें यह पदभार सौंपा गया है। इस नई भूमिका में उनका काम प्रधानमंत्री के दैनिक कार्यों का समन्वय, महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन और विभिन्न सरकारी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करना होगा।

कितनी होगी सैलरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय में निजी सचिव के पद पर नियुक्त अधिकारियों का वेतन पे मैट्रिक्स स्तर-14 के तहत निर्धारित होता है। इस स्तर पर सैलरी 1,44,200 रुपये प्रति माह होती है, जिसमें महंगाई भत्ता (DA), आवास भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) और अन्य भत्ते भी शामिल होते हैं।

विदेश मंत्रालय की उठाई जिम्मेदारी

निधि तिवारी को नवंबर 2022 में PMO में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया था। इससे पहले, वे विदेश मंत्रालय (MEA) के निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अंडर सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत थीं। उनकी प्रशासनिक दक्षता और अनुभव को देखते हुए, अब उन्हें प्रधानमंत्री के निजी सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें: आज की 5 बड़ी खबरें: देशभर में आज मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का जश्न, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जेलेंस्की को दिन चेतावनी!