नई दिल्ली : भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव ने यूपी के आजमगढ़ से भाजपा का कमल खिला कर लोकसभा उपचुनावों में रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की. इस जीत को ऐतिहासिक कहा जा सकता है. इसके पीछे कारण है आजमगढ़ का सपा (समाजवादी पार्टी) गढ़ होना. बहरहाल आज यानी सोमवार को निरहुआ ने अपने सांसद पद की शपथ ली. इस दौरान लोकसभा में पीएम मोदी समेत कई नेता मौजूद रहे. इस बीच निरहुआ का अंदाज़ भी निराला दिखा. उन्होंने इस तरह से शपथ ली कि देश के साथ पूरा भोजपुरी जगत उनका मुरीद हो गया.
जब निरहुआ शपथ लेने आए तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी. ये जीत की मुस्कान उनके अंदर की ख़ुशी को दिखा रही थी. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के चेहरे पर भी यही चमक देखने को मिली. शपथ ग्रहण करने के आखिर में निरहुआ ने कुछ ऐसा कहा जिससे पूरा लोकसभा खुश हो गया. उन्होंने जय भारत, जय भोजपुरी का उद्घोष किया और लोकसभा स्पीकर के पैर छुए. उनके ऐसा करने के पीछे कारण उनका स्पीकर ओम बिरला को सम्मान देना था. इस बीच निरहुआ ने पीएम नरेंद्र मोदी को प्रणाम भी किया.
बता दें, इस यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट से दिनेश लाल ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के दिग्गज और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को 8 हजार मतों से हराया था. जो कि अविश्वसनीय है क्योंकि इसी सीट पर निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव से साल 2019 के चुनावों में हार गए थे. तब उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल करने का ऐलान कर दिया था और समाजवादी पार्टी को खुल्ला चैलेंज दे दिया था. जिसको लेकर वह काफी सुर्खियों में थे. बहरहाल अब उनका शपथ ग्रहण काफी सुर्खियों में है. जिसे उन्होंने ट्वीट कर साझा भी किया है और समस्त जनमानस का आभार भी जताया है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…