नई दिल्ली : भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव ने यूपी के आजमगढ़ से भाजपा का कमल खिला कर लोकसभा उपचुनावों में रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की. इस जीत को ऐतिहासिक कहा जा सकता है. इसके पीछे कारण है आजमगढ़ का सपा (समाजवादी पार्टी) गढ़ होना. बहरहाल आज यानी सोमवार को निरहुआ ने अपने सांसद पद की शपथ ली. इस दौरान लोकसभा में पीएम मोदी समेत कई नेता मौजूद रहे. इस बीच निरहुआ का अंदाज़ भी निराला दिखा. उन्होंने इस तरह से शपथ ली कि देश के साथ पूरा भोजपुरी जगत उनका मुरीद हो गया.
जब निरहुआ शपथ लेने आए तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी. ये जीत की मुस्कान उनके अंदर की ख़ुशी को दिखा रही थी. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के चेहरे पर भी यही चमक देखने को मिली. शपथ ग्रहण करने के आखिर में निरहुआ ने कुछ ऐसा कहा जिससे पूरा लोकसभा खुश हो गया. उन्होंने जय भारत, जय भोजपुरी का उद्घोष किया और लोकसभा स्पीकर के पैर छुए. उनके ऐसा करने के पीछे कारण उनका स्पीकर ओम बिरला को सम्मान देना था. इस बीच निरहुआ ने पीएम नरेंद्र मोदी को प्रणाम भी किया.
बता दें, इस यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट से दिनेश लाल ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के दिग्गज और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को 8 हजार मतों से हराया था. जो कि अविश्वसनीय है क्योंकि इसी सीट पर निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव से साल 2019 के चुनावों में हार गए थे. तब उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल करने का ऐलान कर दिया था और समाजवादी पार्टी को खुल्ला चैलेंज दे दिया था. जिसको लेकर वह काफी सुर्खियों में थे. बहरहाल अब उनका शपथ ग्रहण काफी सुर्खियों में है. जिसे उन्होंने ट्वीट कर साझा भी किया है और समस्त जनमानस का आभार भी जताया है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…