नई दिल्ली/कोलकाता। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. देश की सबसे बड़ी अदालत ने कलकत्ता हाईकोर्ट के उस फैसले में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है, जिसमें रामनवमी के दौरान राज्य में हुई हिंसक झड़पों की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जांच के निर्देश दिए थे. हाईकोर्ट के इस फैसले को पश्चिम बंगला सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.