टेरर फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अलगाववादियों के शीर्ष नेताओं से पूछताछ करने का फैसला किया है. वहीं एनआईए ने दुखतरन-ए-मिल्लत प्रमुख आसिया एंद्राबी पर देश के खिलाफ अपमान और घृणास्पद भाषणों को देने के मामले में नयी एफआईआर दर्ज की है.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भारत की अखंडता, सुरक्षा और संप्रभुता को खतरे में डालने की कोशिश करने वाले दुखतरन-ए-मिल्लत प्रमुख आसिया एंद्राबी के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है. आसिया एंद्राबी पर देश के खिलाफ अपमान और घृणास्पद भाषणों को फैलाने के लिए विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्मों का कथित रूप से उपयोग करने का आरोप लगा है. वहीं अलगाववादियों को पस्त करने के लिए एनआईए उनके शीर्ष नेताओं से जल्दी ही कड़ी पूछताछ करने जा रही है.
जानकारी के अनुसार एनआईए टेरर फंडिंग के मामले में अलगाववादियों के शीर्ष नेताओं से पूछताछ को तैयार है. सूत्रों के अनुसार इसके लि एनआईए ने पूरी तैयारी कर ली है. अगले कुछ हफ्तों में इसके लिए एनआईए अलगाववादियों के शीर्ष नेताओं को समन जारी कर सकती है. वहीं टेरर फंडिंग मामले में एनआईए पिछले कुछ महीनों में 10 से ज्यादा अलगाववादी नेताओं से पूछताछ कर चुकी है.
शीर्ष एनआईए सूत्रों का कहना है कि उन्हें टेरर फंडिंग के मामले में काफी अलगाववादी नेताओं के खिलाफ काफी सबूत मिले हैं और आने वाले कुछ दिनों में गिरफ्तारी कर सकते हैं. वहीं इससे जुड़े एक और मामले में एनआईए ने सैयद सलाहुद्दीन के बेटे को समन जारी किया है. हालांकि अभी उसकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है. सैयद सलाहुद्दीन के बेटे की ओर से थोड़े समय की मांग की गई है. वहीं एनआईए ने सैयद अली शाह गिलानी के करीबी सहयोगी गुलाम मोहम्मद भट्ट को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है.
टेरर फंडिंग केस में कश्मीरी अलगाववादियों से पूछताछ ही नहीं अब होगी गिरफ्तारी भी
मक्का मस्जिद केस को लेकर NIA पर जावेद अख्तर ने कसा तंज, BJP ने दिया करारा जवाब