नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को खालिस्तानी आतंकी और प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की चंडीगढ़ स्थित कोठी को जब्त कर लिया। इसके अलावा अमृतसर में भी पन्नू की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया गया है।
पन्नू का आवास चंडीगढ़ के सेक्टर 15 स्थित कोठी नंबर-2033 है। एनआईए की टीम ने कोठी के बाहर एक नोटिस लगा दिया है। इसके अलावा एनआईए ने अमृतसर में गांव खानकोट में पन्नू की कृषि भूमि को भी जब्त कर लिया है। बता दें कि यह कार्रवाई एनआईए टीम मोहाली के आदेश पर की गई है।
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के केस में इन दिनों भारत-कनाडा के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। बता दें कि आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को कनाडा छोड़ने की धमकी दी थी। आपको बता दें कि पन्नू इस वक्त अमेरिका में रहता है।
दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कनाडा में हुए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया। इसके बाद से ही दोनो देशों के रिश्तों में तल्खी बढ़ी हुई है।
खबरों के मुताबिक, निज्जर ‘रवि शर्मा’ नाम से एक फर्जी पासपोर्ट के आधार पर 1996 में कनाडा भाग गया था। यहां निज्जर ने ट्रक ड्राइवर और प्लंबर के तौर पर काम किया। इस दौरान वह पाकिस्तान में मौजूद KTF चीफ जगतार सिंह तारा के संपर्क में आया और फिर वह अप्रैल 2012 में पाकिस्तान चला गया। यहां पर तारा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने निज्जर का ब्रेनवॉश किया। बता दें कि 2012 और 2013 में उसे आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तान से हथियारों की सप्लाई की गई।
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…