September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PFI के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 10 राज्यों में कार्रवाई, 100 से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार
PFI के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 10 राज्यों में कार्रवाई, 100 से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार

PFI के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 10 राज्यों में कार्रवाई, 100 से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : September 22, 2022, 9:45 am IST

NIA raids on PFI:

नई दिल्ली। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ठिकानों पर आज एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश के 10 राज्यों में पीएफआई से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि टेरर फंडिंग और कैम्प चलाने के मामले में ये कार्रवाई हुई है। इसके साथ ही एनआईए, ईडी और राज्य पुलिस देशभर से 100 से अधिक पीएफआई की कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

यहां पर हुई NIA की छापेमारी

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश के 10 राज्यों में ये छापेमारी की है। जिसमें उत्तर प्रदेश, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु सहित कई राज्य शामिल हैं। एनआईए को इन ठिकानों से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हुई थी।

हमारी आवाज दबा रही है सरकार

एनआईए की छापेमारी पर पीएफआई की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएफआई महासचिव अब्दुल सत्तार ने कहा है कि ये फासीवादी ताकतों द्वारा अपने विरोधियों की आवाज को दबाने की कोशिश है। सत्तार ने आगे कहा कि हमारे लोकप्रिय नेताओं के घरों पर आधी रात से छापेमारी की जा रही है।

18 सितंबर को भी हुई थी छापेमारी

गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी 18 सितंबर को भी 23 जगहों पर छापेमारी की थी। ये रेड कराटे प्रशिक्षण केंद्र के नाम पर आतंकी ट्रेनिंग चला रहे पीएफआई के कैंपो पर हुई थी। एनआईए ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के निजामाबाद, कुरनूल, गुंटूर और नेल्लोर जिलों में ये रेड की थी।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन