नई दिल्ली: ISIS के तीन आतंकियों के राजधानी दिल्ली में छिपे होने की खबर है। इन तीनों आतंकियों पर एनआईए ने 3-3 लाख रुपये का इनाम रखा है। आतंकियों की तलाश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लगातार छापेमारी कर रही है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एनआईए की छापेमारी चल रही है। जानकारी के अनुसार […]
नई दिल्ली: ISIS के तीन आतंकियों के राजधानी दिल्ली में छिपे होने की खबर है। इन तीनों आतंकियों पर एनआईए ने 3-3 लाख रुपये का इनाम रखा है। आतंकियों की तलाश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लगातार छापेमारी कर रही है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एनआईए की छापेमारी चल रही है। जानकारी के अनुसार आतंकियों के नाम मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शैफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, अब्दुल्लाह फयाज शैख और रिजवान अब्दुल हाजी अली है। बता दें कि इस ऑपरेशन में NIA के साथ पुणे पुलिस की टीम भी शामिल है।
माना जा रहा है कि आतंकियों के खालिस्तानी कनेक्शन पर NIA की यह कार्रवाई हो रही है। पिछले दिनों पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, यूपी और उत्तराखंड में भी कई जगहों पर NIA ने छापेमारी की थी। बता दें कि इस पूरे ऑपरेशन में NIA के साथ पुणे पुलिस की टीम भी शामिल है।
पिछले दिनों एनआईए ने गैंगस्टर और खलिस्तानी-आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए कई राज्यों में छापेमारी की थी। गैंगस्टरों की तलाश में एनआईए ने दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के 50 से अधिक इलाकों में छापेमारी की थी। एनआईए ने यह कदम आतंकवादियों और ड्रग्स डीलर्ज के बीच साठगांठ को खत्म करने के लिए उठाया। बता दें कि भारत में बैठे आतंकी मददगार विदेशों में रह रहे आतंकियों और गैंगस्टरों को हवाला चैनल के जरिए हथियार और ड्रग्स की सप्लाई करते हैं।