नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार सुबह सात राज्यों की 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की। बताया गया है कि यह छापे गैंगस्टर और क्राइम सिंडिकेट से जुड़े एक मामले में डाले गए हैं। जिन राज्यों में एनआईए ने छापेमारी की है, उनमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश शामिल है। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और चंडीगढ़ में भी एजेंसी ने छापेमारी की है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा यह कार्रवाई गैंगस्टर ओर उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज एक मामले को लेकर की गई है। जिसके चलते एनआईए ने अकेले पंजाब में 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। बता दें, गैंगस्टर नेटवर्क पर एनआईए की छापेमारी का यह चौथा दौरा है। इससे पहले भी कई बार एनआईए द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है।
इससे पहले एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की थी। इस दौरान एनआईए ने राजस्थान में सात स्थानों पर पीएफआई सदस्यों के घरों पर छापा मारा और इसके कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इस छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरण, एयरगन, धारदार हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए है।
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…