NIA Raid: देशभर में कई गैंगस्टर्स के ठिकानों पर NIA ने कसा शिकंजा, 60 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

NIA Raid: नई दिल्ली। एनआईए की टीम आज देशभर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि एनआईए की देशभर में 60 से अधिक जगहों पर पर रेड चल रही है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण की ये कार्रवाई गैंगस्टर्स के ठिकानों पर हो रही है। जानकारी के मुताबिक, पिछली कुछ जांच में खासतौर […]

Advertisement
NIA Raid: देशभर में कई गैंगस्टर्स के ठिकानों पर NIA ने कसा शिकंजा, 60 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

Vaibhav Mishra

  • September 12, 2022 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

NIA Raid:

नई दिल्ली। एनआईए की टीम आज देशभर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि एनआईए की देशभर में 60 से अधिक जगहों पर पर रेड चल रही है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण की ये कार्रवाई गैंगस्टर्स के ठिकानों पर हो रही है। जानकारी के मुताबिक, पिछली कुछ जांच में खासतौर पर पंजाब के गैंगस्टर्स की पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकियों के साथ गठजोड़ की बात सामने आई थी, जिसके बाद एनआईए ने बड़ा कदम उठाते हुए ये छापेमारी की है।

ISI के कनेक्शन सामने आया

बता दें कि पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में अब आतंकी एंगल का भी खुलासा हुआ है। पंजाब के डीजीपी ने बताया है कि, इस मामले में गैंगस्टर्स और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के कनेक्शन की बात निकलकर सामने आई है। उन्होंने कहा कि मूसेवाला मर्डर मामले में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी थे। डीजीपी के अनुसार लॉरेंस के इशारों पर आरोपी दीपक समेत उसके साथियों ने सलमान के घर की रेकी की भी थी।

गैंगस्टर की लिस्ट तैयार थी

गौरतलब है कि एनआईए ने नीरज बवाना, लॉरेंस बिश्नोई और टिल्लु ताजपुरिया समेत 10 गैंगस्टर की लिस्ट तैयार की थी। NIA ने गैंगस्टरों और उनकी गैंग्स पर कार्रवाई के लिए पूरा डॉजियर तैयार किया। जिसके बाद टारगेट किलिंग समेत अन्य गतिविधियों में शामिल गैंगस्टरों पर ये कार्रवाई की जा रही है। NIA ने दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी यूपी में ये छापेमारी की है। बता दें कि हाल ही में एनआईए ने नीरज बवाना गैंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग समेत 10 गैंगस्टर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement