Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NFL Recruitment 2019: एनएफएल में ऑफिस असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती, अप्लाई nationalfertilizers.com

NFL Recruitment 2019: एनएफएल में ऑफिस असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती, अप्लाई nationalfertilizers.com

NFL Recruitment 2019: राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड (एनएफएल) ने अपनी विभिन्न इकाइयों/कार्यालयों के लिए गैर-कार्यकारी अधिकारियों (श्रमिक) श्रेणी के पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. कैंडिडेट 06 अगस्त से 05 सितंबर 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
NFL Recruitment 2019
  • August 22, 2019 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. NFL Recruitment 2019: नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (एनएफएल) ने अपनी विभिन्न इकाइयों/ कार्यालयों के लिए गैर-कार्यकारी अधिकारियों (वर्कर) श्रेणी के पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 06 अगस्त से 05 सितंबर 2019 तक ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. संबंधित ट्रेड में 10 वीं पास सर्टिफिकेट, स्नातक और आईटीआई पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट nationalfertilizers.com पर जाकर चेक कर सकते हैं. अंतिम समय में होने वाली परेशानी से बचने के लिए आप लास्ट डेट से पहले आवेदन कर दें.

नोटिफिकेशन डिटेल-Notification Details
नोटिफिकेशन नंबर- 07/2019

महत्वपूर्ण डेट
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि शुरू – 06 अगस्त 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 05 सितंबर 2019

एनएफएल वैकेंसी डिटेल
कुल पद – 41

ऑफिस असिस्टेंट GR.III – 10 पद
लोको ऑपरेटर जीआर। III – 3 पद
स्टोर सहायक GR.II – 12 पद
लोको अटेंडेंट GR.III – 16 पद

सैलरी:
लोको ऑपरेटर जीआर III – रु 24000- 67000 (डब्ल्यू-5)
स्टोर असिस्टेंट GR.II – रु 23000- 56500 (डब्ल्यू-3)
कार्यालय सहायक GR.III – रु 23000- 56500 (डब्ल्यू-3)
लोको अटेंडेंट GR.III – रु 21500- 52000 (डब्ल्यू-2)

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया फॉर ऑफिस असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए
कार्यालय सहायक GR.III – स्नातक
लोको ऑपरेटर जीआर III – MATRIC + ITI इन टर्नर / फिटर / वेल्डर / मशीनिस्ट / डीजल मैकेनिक / लोको मैकेनिक / मोटर मैकेनिक / मशीन टूल मैकेनिक / ऑटो इलेक्ट्रीशियन) डीजल इंजन के संचालन में 5 वर्ष का अनुभव
स्टोर सहायक GR.II – स्नातक
लोको अटेंडेंट GR.III – कंपनी के नियमित रोल पर शंट्समैन / शंटिंग पॉइंट्स मैन, आदि के रूप में 2 साल के अनुभव के साथ MATRIC / 6/6 की न्यूनतम दृष्टि मानकों के साथ कंपनी के नियमित रोल पर और उम्मीदवारों को अंधा नहीं होना चाहिए

आयु सीमा:
18 से 30 साल

How to Apply For the NFL Jobs 2019: एनएफएल जॉब्स 2019 के लिए आवेदन ऐसे करें
एलिजिबल कैंडिडेट 06 अगस्त से 05 सितंबर 2019 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं

आवेदन शुल्क:
जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी – रु 200
SC / ST / PwBD / ExSM श्रेणी – शुल्क नहीं

Railway Jobs August 2019: खुशखबरी! आईसीएफ चेन्नई, वेस्टर्न रेलवे, डीएलडब्ल्यू वाराणसी ने निकाली बंपर वैकेंसी, www.indianrailways.gov.in पर करें अप्लाई

CTET Examination December 2019: सीटेट परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, आवेदन शुरू www.CTET.nic.in

Tags

Advertisement