NewsX-CNX Karnataka Election Exit Poll results 2018: कर्नाटक में काफी समय बाद बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. हमारे सहयोगी चैनल NewsX का CNX के साथ मिलकर एग्जिट पोल किया है जिसके अनुसार राज्य में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और कांग्रेस से एक और राज्य छीनता हुआ दिखा रहा है. NewsX-CNX के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को कर्नाटक में 110 सीटें मिलने का अनुमान है.
नई दिल्ली. NewsX-CNX Karnataka Election Exit Poll results 2018: कर्नाटक में विधानसभा की 224 में से 222 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है. मतदान की समाप्ति के बाद कर्नाटक चुनाव के एग्जिट पोल्स आने शुरु हो गए हैं. हमारे सहयोगी चैनल NewsX ने CNX के साथ मिलकर एग्जिट पोल किया है. NewsX-CNX के एग्जिट पोल के अनुसार कर्नाटक में कांग्रेस को 72-78 सीट, बीजेपी को 102-110 सीटें, जेडीएस को 35-39 सीटें और अन्य को 3 से 5 सीटें मिलने के आसार हैं. एग्जिट पोल में प्लस- माइंस 5 का अंतर हो सकता है.
NewsX-CNX के एग्जिट पोल्स के अनुसार कांग्रेस को 47 सीटों के नुकसान के साथ 75 सीटें मिलती दिख रही हैं, बीजेपी को 66 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. वहीं जेडीएस को 3 सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसके अलावा अन्य को भी 18 सीटों का नुकसान हो रहा है. अगर वोट शेयर की बात करें तो NewsX-CNX के एग्जिट पोल के अनुसार कर्नाटक में कांग्रेस को 36.09 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. बीजेपी को 33.75 फीसदी वोट मिल रहे हैं. जेडीएस को 18.25 और अन्य को 11.92 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. हालांकि बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस को ज्यादा प्रतिशत वोट मिल रहे हैं. लेकिन ये वोटिंग प्रतिशत सीटों में कनवर्ट होता नहीं दिख रहा है.
NewsX-CNX के एग्जिट पोल के वोट प्रतिशत शेयर के आंकड़े..
बता दें कि कर्नाटक की 222 सीटों पर एक ही चरण में 12 मई को मतदान संपन्न हुआ है. एग्जिट पोल्स के अनुसार कर्नाटक में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. इस एग्जिट पोल के आंकड़े सहीं साबित होते हैं तो ये कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका होगा. क्योंकि कांग्रेस पिछले कुछ सालों में कई राज्यों में चुनाव हार चुकी है. वहीं कांग्रेस मुक्त भारत के अभियान पर निकली बीजेपी के लिए ये एक बड़ी सफलता होगी.
इससे पहले शनिवार सुबह बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने अपना वोट डालने के बाद दावा किया था कि बीजेपी को 150 सीटों से ज्यादा मिलने का अनुमान है. लेकिन ये एग्जिट पोल येदियुरप्पा के दावे की तरफ इशारा कर रहे हैं. अब ये 15 मई को ही पता चलेगा कि ये आंकड़े कितने सहीं साबित होते हैं. बता दें कि 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 122 सीटें मिली थी. कांग्रेस को 42 सीटों का फायदा हुआ था. इससे पहले 2009 चुनाव में कांग्रेस को 80 सीटें मिली थी. वहीं बीजेपी को 2013 में 40 सीटें मिली थी. बीजेपी को 70 सीटें का 2009 के मुकाबले नुकसान हुआ था.
कर्नाटक चुनाव 2018: कांग्रेस नेता का आरोप, बटन कोई भी दबाओ BJP को जा रहा है वोट
कर्नाटक चुनाव 2018: फ्लैट से बरामद हुए हजारों फर्जी वोटर आईडी कार्ड, BJP बोली रद्द हो चुनाव