Inkhabar logo
Google News
NewsClick Case: न्यूजक्लिक के संस्थापक और एचआर हेड को सात दिन की रिमांड, स्पेशल सेल करेगी पूछताछ

NewsClick Case: न्यूजक्लिक के संस्थापक और एचआर हेड को सात दिन की रिमांड, स्पेशल सेल करेगी पूछताछ

नई दिल्ली। चीन से फंडिंग लेकर देश में उसका एजेंडा चलाने के आरोपों का सामना कर रहे न्यूजक्लिक के फाउंडर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने वेब पोर्टल के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवती को पेश करके 7 दिन की रिमांड पर लिया है।

दिल्ली पुलिस की कार्रवाई

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दिल्ली स्थित न्यूजक्लिक के कार्यालय को सील कर दिया है और इस मामले 46 संदिग्धों से पूछताछ की गई और लैपटॉप एवं मोबाइल फोन सहित डिवाइसेज तथा दस्तावेज जांच के लिए जब्त कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 37 संदिग्ध लोगों से दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल कार्यालय में पूछताछ की गई, वहीं 9 महिला संदिग्धों से उनके घरों में पूछताछ हुई।

इन लोगों से भी हुई पूछताछ

दिल्ली पुलिस के अनुसार यह छापेमारी सुबह शुरू हुई इससे पहले दिन में, पोर्टल के फाउंडर और प्रधान संपादक पुरकायस्थ को पूछताछ के लिए स्पेशल सेल के कार्यालय ले जाया गया था। जिन व्यक्तियों से पूछताछ की गई है उनमें न्यूजक्लिक के लिए काम करने वाले अभिसार शर्मा, उर्मिलेश, औनिंद्यो चक्रवर्ती और परंजय गुहा ठाकुरता के साथ सोहेल हाशमी और सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एंड डेवलपमेंट के डी. रघुनंदन भी शामिल हैं।

क्या बोले केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री

मंगलवार को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी न्यूजक्लिक पर मारे गए छापे के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वह कानून के अनुसार काम करती हैं। भुवनेश्वर में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि यदि किसी ने कुछ गलत किया है, तो जांच एजेंसी इस मामले में काम करती हैं।

Tags

Amit ChakravartyDelhi Policedetentionseditor-in-chiefnewsclick caseNewsClick founderPrabir Purkayasthaseizures
विज्ञापन