News18 IPSOS Exit Poll 2019: न्यूज 18 आईपीएसओएस के एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को फिर से लोकसभा चुनाव 2019 में बहुमत मिलने जा रहा है और नरेंद्र मोदी एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. न्यूज 18 आईपीएसओएस के एग्जिट पोल में बीजेपी एनडीए के 336, कांग्रेस यूपीए के 82 और सपा, बसपा, टीएमसी, टीडीपी, वाईएसआरसीपी, टीआरएस जैसी अन्य पार्टियों के 124 लोकसभा सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है.
नई दिल्ली. न्यूज 18 आईपीएसओएस के एग्जिट पोल के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है. इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी एनडीए 336, कांग्रेस यूपीए 82 और सपा, बसपा, टीएमसी, टीआरएस, बीजेडी और वाईएसआरसीपी जैसी दूसरी पार्टियां 124 लोकसभा सीटें जीतेंगी. न्यूज 18 आईपीएसओएस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 276 लोकसभा सीटों जीतने का अनुमान लगाया गया है. वहीं कांग्रेस को महज 46 लोकसभा सीटों पर संतोष करना पड़ेगा. इसी तरह तृणमूल कांग्रेस 38, समाजवादी पार्टी 10, बहुजन समाज पार्टी 7, तेलंगाना राष्ट्र समिति 12, बीजू जनता दल 13, वाईएसआर कांग्रेस 13 और वाम दल 12 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर सकते हैं.
न्यूज 18 आईपीएसओएस के एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान केंद्रों पर करीब 1.21 लाख लोगों से बात की गई और यह आंकड़े तैयार किए गए हैं. इसमें 28 राज्यों की 199 लोकसभा सीटों पर सर्वे किया गया. जिसमें 796 विधानसभा क्षेत्रों के 4,776 पोलिंग स्टेशन पर वोटर्स से बात की गई. एक पोलिंग स्टेशन पर औसतन 25 मतदाताओं से पूछा गया कि उन्होंने किस पार्टी को वोट दिया गया. न्यूज 18 आईपीएसओएस के एग्जिट पोल में पर्सनल कंप्यूटर पर आधारित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से सर्वे किया गया है.
न्यूज 18 आईपीएसओएस के एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 7-9 और कांग्रेस को 2-4 लोकसभा सीट पर जीत मिल सकती है. वहीं गुजरात में बीजेपी के खाते में 25-26 और कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट जा सकती है. इसी तरह ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) 12-14 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है और बीजेपी 6-8 और यूपीए 1 या दो सीट जी सकता है.
आंध्र प्रदेश की बात करें तो न्यूज 18 आईपीएसओएस सर्वे में 2019 में वाईएसआर कांग्रेस बढ़त में दिख रही है. एग्जिट पोल की मानें तो आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस 13-14, तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) 10-12 और बीजेपी सिर्फ एक लोकसभा सीट जीत सकती है. न्यूज 18 आईपीएसओएस के एग्जिट पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सबसे ज्यादा सीटें जीत रही है, राज्य में टीएमसी को 36-38, बीजेपी को 3-5 और कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है. वहीं वाम दल को पश्चिम बंगाल में एक भी लोकसभा सीट पर जीत नहीं मिल रही है.