नई दिल्ली, Russia-Ukraine War रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है. अब तक इस युद्ध में हजारों लोग मारे जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी रूस इस मुद्दे पर नरम रुख अपनाने को तैयार नहीं है. इस बीच भारत में एक वकील ने यूक्रेन में फ़से भारतीय की वतन वापसी को लेकर एक अपील की है. इस पर आज सुनवाई हो रही है.
दरअसल, याचिका में कहा गया था कि यूक्रेन की सीमा में 213 भारतीय फंसे हैं और उनमें ज्यादातर लड़कियां हैं, वहां तापमान भी माइनस में रहता है, ऐसे में भारतीय नागरिको को तुरंत हमे वहां से रेस्क्यू करना चाहिए। यह याचिका यूक्रेन में फ़से छात्रों के परिजनों ने दायर की है. इसपर चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने सुनवाई करते हुए कहा कि, हम इस मामले में क्या कर सकते है? .भारत सरकार अपना काम कर रही है और सभी छात्रों के प्रति हमारी पूरी सहानुभूति और चिंता है.
उन्होंने आगे कहा कि कल को कोई भी आकर कहेगा कि क्या हम पुतिन को युद्ध रोकने के निर्देश नहीं दे सकते हैं? कोर्ट इस तरह से काम नहीं करता है. याचिकर्ताओं की ओर से तुरंत कार्रवाई की मांग पर CJI ने कहा कि हमने इस मामले पर मदद के लिए अटॉर्नी जनरल को तलब कर रहे हैं, थोड़ी देर बाद इसपर चर्चा की जाएगी।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…